About Us

| About Us | हमारे बारे में (roopfin.in) में आपका स्वागत है ।

यह ब्लॉग या वेबसाइट आपको वित्तीय स्वतंत्रता (Financial Freedom) के बारे में जानकारी देगा । वित्तीय स्वतंत्रा (Financial Freedom) का मतलब कि आप के पास इतना पैसे हो कि आप कुछ काम किए बिना भी पैसे कमा सको ।इस ब्लॉग या वेबसाइट की मदद से आपको यह पता चलेगा की आप अपने पैसे को कहा इन्वेस्ट (Invest) कर सकते है और पैसे को इन्वेस्ट करके आप और पैसे कैसे बना सकते है ।

तो जो लोग वित्तीय स्वतंत्रता (Financial Freedom) में कुछ नहीं जानते और जो लोग नए (beginners) है वह लोग इस ब्लॉग या वेबसाइट के जरिए वित्तीय स्वतंत्रता (Financial Freedom) हासिल कर सकते है ।

इस ब्लॉग या वेबसाइट से आपको वित्तीय स्वतंत्रता (Financial Freedom) के जितने भी (Basic Concepts) और (Fundamental) जैसे की स्टॉक मार्किट (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) आदि जिसको समझने में लोगो को समस्या आती है । वह लोग हमारे ब्लॉग या वेबसाइट की सहायता से बहुत ही सरल भाषा में समझ सकते है । इस ब्लॉग या वेबसाइट में हमारी यह हमेशा कोशिश रहेगी की हम इस ब्लॉग या वेबसाइट को सरल बना सके । हम आपको इस ब्लॉग या वेबसाइट में आपको वित्तीय स्वतंत्रता (Financial Freedom) के बारे में सिखाएंगे तो इसलिए हमने इस ब्लॉग या वेबसाइट का नाम रूप फिन (Roop Fin) रखा है ।

Roop Fin के बारे में

About Us | Roop Fin को नवम्बर (November) 2022 को चंडीगढ़ में Vivek द्वारा शुरू किया गया है । मैंने यानि कि Vivek ने M.SC IT (Master of Science in Information Technology) का कोर्स किया हुआ है । मैंने अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम अपने पिता के नाम पर दिया हुआ है । मेरे पिता जी का नाम रूप लाल (Roop Lal) है । इस तरह से (Roop Fin) का मतलब (Roop) में (Roop Lal) जो कि मेरे पिता जी का नाम है और (Fin) का मतलब हुआ (Financial Freedom)

इस वेबसाइट पर हम शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फंड्स, बिज़नेस आदि के बारे में बताएंगे ताकि हमारे ब्लॉग को पढ़ कर जयादा से जयादा लोग पैसे कमा सके और अमीर बन सके यानी कि फाइनेंसियल फ्री (Financial Freedom) हो सके ।

फॉरेन कंट्री (Foreign Country) में लगभग 60% से जयादा लोग फाइनेंसियल फ्री (Financial Free) होने के लिए अपना पैसे काफी जगह इन्वेस्ट करते है और हमारे यहाँ इंडिया में सिर्फ 4-5% लोग ही investment करते है और अमीर बन पाते है । इसका सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है नॉलेज (Knowledge) न होना ।

आज भी इंडिया में लोगो को पता ही नहीं है कि अपना पैसे कहाँ इन्वेस्ट करना है और अपने पैसे को इन्वेस्ट करके और पैसे कैसे बनाना है । इसलिए अमीर लोग अमीर होते रहते है और गरीब लोग और गरीब होते रहते है क्योकि अमीरो को पता होता है कि पैसे से पैसे पैसा कैसे बनता है । इसलिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता लग पाए कि पैसे से पैसा कैसे बनता है ।

हमारा उद्देश्य

About Us | इस वेबसाइट या इस वेबसाइट पर जितने भी ब्लॉग होंगे उन ब्लॉग को सरल बनाना ही हमारा उद्देश्य रहेगा । ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को वित्तीय स्वतंत्रता (Financial Freedom) के बारे में (knowledge) और (awareness) हो, क्योकि इंडिया में लोगो को वित्तीय स्वतंत्रता (Financial Freedom) के बारे में बहुत ही कम Knowledge है ।

वैसे तो इंटरनेट पर आपको इससे मिले जुले काफी ब्लॉग मिल जायेगे पर वह ब्लॉग आपको पूरी इनफार्मेशन प्रदान नहीं करते, हमारा उद्देश्य यही है हम आपको सरल भाषा में आपके सभी (doubts) क्लियर कर सके ।

वित्तीय स्वतंत्रता (Financial Freedom) से संबंदिध में आपको एक उदाहरण देता हु । वित्तीय स्वतंत्रता (Financial Freedom) में जैसे कि शेयर मार्किट भी आता है । शेयर मार्किट (Share Market) में बहुत से लोग काफी पैसे बनाते है और बहुत से लोग शेयर मार्किट (Share Market) में काफी सारा पैसा गवा भी देते है । यह इस लिए होता है क्योकि कुछ लोगो को शेयर मार्किट की अच्छी जानकारी होती है और कुछ लोगो को जानकारी कम होती है और वह लोग शेयर मार्किट के उतार – चढ़ाव से पैसे कमा और गवा लेते है । इसलिए हमने प्रयास किया है कि हम लोगो को शेयर मार्किट के बेसिक (Basic) से लेकर एडवांस (Advance) लेवल तक के सभी चीजे (Concept) आपको सरल भाषा में समझाने कि कोशिश करेंगे ।

अगर आपको कुछ पूछना है तो आप हमें ईमेल (Email) कर सकते है ।

(vvkbehl15@gmail.com)