Bull and Bear Market in Hindi

Spread the love

नमस्कार, आज का Topic है Bull and Bear Market । अगर आप Stock Market, Crypto Currency या Mutual Fund में इन्वेस्ट करना चाहते है या इन सब के बारे में जानना चाहते है तो अपने ये दो नाम Bull and Bear Market जरूर सुने होंगे या ABC कंपनी अभी bullish है और XYZ कंपनी अभी bearish है । तो क्या है ये Bull and Bear Market ?

अगर आप स्टॉक मार्किट या किसी भी प्रकार की Financial Market में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करना चाहते है तो ये दो शब्द Bull Market or Bear Market जरूर सुने होंगे । इन दो शब्दों का अगर आपको पता होगा तो आप लाखों रुपये के नुकसान से बच सकते हो ।

Bull का मतलब है साँड़, साँड़ (Bull) हमेश जब भी किसी को मारता है तो ऊपर की तरफ मारता है । वह अपने सींग से किसी को भी ऊपर उछाल सकता है । इसलिए स्टॉक मार्किट, क्रिप्टो करेंसी या किसी भी Financial Market में जब Price तीन महीने या एक साल सिर्फ और सिर्फ ऊपर की तरफ जाता है तो हम उस समय ये कह सकते है की अभी Bull Market का समय चल रह है ।

जैसे Sensex या Nifty-50 को ले लो अगर वह तीन महीने या एक साल से सिर्फ और सिर्फ ऊपर की तरफ जा रहा है तो इस समय की हम स्टॉक मार्किट की दुनिया में Bull Market कहेगे । ऐसा नहीं है कि Bull Market में Price सिर्फ और सिर्फ ऊपर जायेगा नीचे बिल्कुल नहीं जायेगा । Bull Market में Price ज्यादा समय ऊपर ही रहता है वह थोड़ा सा नीचे जा कर फिर ऊपर हो जाता है ।

Bull and Bear Market in Hindi

अब बात करते है Bear Market की जैसे कि आपको नाम से ही पता चल रहा है कि Bear का मतलब है भालू और भालू जब भी किसी को अपने पंजो से मारता है तो वह सिर्फ और सिर्फ नीचे की तरफ मारता है । अब हम इससे स्टॉक मार्किट में समझे तो जब भी Sensex या Nifty-50 की Price तीन महीने या एक साल तक सिर्फ ओर सिर्फ नीचे की तरफ जा रही है ।

मतलब की Sensex छः महीने में 60,000 से 30,000 तक आ गया है तो हम ये कह सकते है की अभी स्टॉक मार्किट की दुनिया में Bear Market का समय चल रहा है । ऐसा हुआ भी है जब Lockdown लगा था, Lockdown से पहले Sensex का Price 60,000 रुपये था और छः महीने बाद Sensex 60,000 से 30,000 आ गया था । तब सभी यही कहते थे की Lockdown में स्टॉक मार्किट में Bear Market शुरू तो गयी है । अगर आपको नहीं पता कि Sensex या Nifty-50 क्या है तो आप मेरा ये Sensex and Nifty-50 वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो ।

अगर आपको स्टॉक मार्किट या किसी भी Financial Market में पैसे इन्वेस्ट करने है तो आपको ये पता होना चाहिए की Bull और Bear Market के है और अभी कौनसी मार्किट चल रही है Bull या Bear ? क्योंकि अगर आपको नहीं पता कि अभी Bull मार्किट चल रही है और अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे Bull मार्किट में इन्वेस्ट कर दिए और जैसे ही अपने पैसे इन्वेस्ट किये, वैसे ही Bear मार्किट शुरू हो गयी तो अपने जो पैसे इन्वेस्ट किये है उसमे आपको नुकसान हो जायेगा और आप फिर ये कहेंगे की Stock मार्किट में पैसे मत इन्वेस्ट करो इसमें पैसे डूब जाते है ।

Bull and Bear Market in Hindi

अब यही बात अगर आपको पता है और अपने इसी बात को समझ कर अगर Lockdown में पैसे इन्वेस्ट किये होते तो अपने चाहे कोई भी Indian या Foreign स्टॉक लिया होता । आपको Lockdown खत्म के छः महीने बाद आपके पैसे दो गुना हो गए होते ।

उम्मीद है आपको Bull और Bear मार्किट का ब्लॉग अच्छा लगा होगा । अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो इस ब्लॉग को लाइक और शेयर जरूर करे और ऐसे ही Finance से Related Information के लिए Roop Fin से जुड़े रहे ।

| Bull and Bear Market in Hindi |

10990cookie-checkBull and Bear Market in Hindi

Leave a Comment