What is Mutual Funds in Hindi

Spread the love

| What is Mutual Funds in Hindi |

हैलो दोस्तों कैसे हो आप सब ? आज हम Mutual Fund क्या है, इसके बारे में बात करेंगे । आपने अक्सर T.V पर AD में ये कहते हुए सुना होगा कि Mutual Fund सही है । क्यों सभी बड़े Actor या अभिनेता हमेशा ये कहते है की Mutual Fund सही है । लेकिन Ad को देखने के बाद भी आपके मन में एक शंका रहती है कि हमारा पैसा Mutual Fund में सेव भी है या नहीं, कहीं पैसे डूब तो नहीं जाएँगे । ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपको नहीं पता कि Mutual Fund क्या है । आज मैं आपको इस ब्लॉग में Mutual Fund के बारे में काफी कुछ बताऊँगा जिससे आपको भी पता लग जायेगा कि क्यों हमेशा Mutual Fund को सही कहा जाता है ।

तो चलिए, ब्लॉग को शुरू करते हैं । सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि आप अगर ख़राब से ख़राब Mutual Fund भी चुनते हो तो आपको सालाना ब्याज 8% से 10% तक मिल जाता है जो कि Fixed Deposit या Bank से ज्यादा ही है और Mutual Fund में Interest आपको (Compound Interest) मिलता है । अगर आप अच्छा Mutual Fund चुनते हो तो आपको 18% से 20% के हिसाब से ब्याज मिलता है । अगर आपको नहीं पता कि Compound Interest क्या है तो आप मेरा Compound Interest वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो ।

What is Mutual Funds in Hindi

Mutual Fund को शुरू करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि Stock Market क्या है । अगर आपको नहीं पता कि Stock Market क्या है तो आप मेरा Stock Market वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो । Stock Market में इन्वेस्ट करने के तीन तरीके है ये तीनो तरीके मैंने आपको नीचे बताये गए है ।

1. पहला तरीका है कि आप खुद Research करे कि कौनसा शेयर अच्छा है और कौनसा शेयर बुरा है, कब शेयर को खरीदना है और कब बेचना है । इसमें एक फ़ायदा भी है और नुकसान भी । अगर आप खुद शेयर को खरीदते या बेचते हो तो आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ती यह इसका फ़ायदा है और नुकसान यह है कि इसमें आपको Time देना पड़ेगा । अगर आप कहीं नौकरी करते हो तो ये काम आपके लिए मुश्किल हो जायेगा । आपको ये सीखना कि कौनसी कंपनी अच्छी या बुरी और कब Stock को लेना है और कब बेचना है और इन सब में काफी Time और Research करनी पड़ती है ।

What is Mutual Funds in Hindi

2. दूसरा तरीका यह है कि आप एक Expert को यह काम करने दे Expert आपको बताएगा कि कौनसा शेयर अच्छा है और कब खरीदना और बेचना है । Expert आपको ये बताएगा कि शेयर कब खरीदना और बेचना है लेकिन शेयर को खरीदने या बेचने का काम आप खुद करोगे । Expert को रखने का भी एक फायदा और नुकसान है । फायदा ये है कि इसमें आपको Time और Research करने की कोई जरुरत नहीं है । नुकसान यह है कि Expert आपको अपनी सलाह देने के लिए आपसे कुछ Fees लेगा ।

3. तीसरा तरीका है Mutual Fund इस के ज़रिये भी आप Stock Market में इन्वेस्ट कर सकते हो । Mutual Funds का फ़ायदा यह है के आपको कोई Research नहीं करनी कि कौनसा Stock अच्छा है और बुरा है । इसका इलावा आपको फीस तो देनी है अपने Mutual Fund के Expert को लेकिन ये बहुत ही कम है । बस इसमें आपको ये पता होना चाहिए कि कौनसा Mutual Fund अच्छा है ।

What is Mutual Funds in Hindi

अब Mutual Fund क्या है इसके ऊपर बात करते है । मान लो अगर आपको किसी कंपनी का शेयर खरीदना है हर महीने लम्बे समय के लिए आपको ये पता है वह कंपनी अच्छी है और आने वाले समय में अच्छा करेगी । लेकिन एक दिक्कत है आपने हर महीने सिर्फ 500 रुपये लगाने है उस कंपनी में पर उस कंपनी का Share 5000 रुपये का है और India में एक नियम (Rule) है कि अगर आपको किसी कंपनी का share लेना है तो आपको उस कंपनी को पूरा एक शेयर ही लेना पड़ेगा चाहे उसके Share का Price 100, 1000 या 10000 रुपये हो । आप किसी कंपनी की Share टुकड़ो में नहीं खरीद सकते । | What is Mutual Funds in Hindi |

अब मैं आपको एक उदाहरण देता हूँ जैसे कि इंडिया में सबसे महंगा शेयर या कंपनी MRF कंपनी जिसकी कीमत 1,30,787 रुपये है । अगर आपने इस कंपनी का एक शेयर खरीदना है तो आपको 1,30,787 रुपये ही देने होंगे अगर आप कहो कि आप इस कंपनी के 500 रुपये के शेयर को खरीदना चाहते हो तो आप नहीं खरीद सकते ।

What is Mutual Funds in Hindi

इस Problem को Mutual Fund हल करता है आप Mutual Fund के जरिये MRF कंपनी का हिस्सा या शेयर 500 रुपये में भी ले सकते हो । क्योंकि Mutual Fund आपसे और आप जैसे कई लोगों से जो अच्छी और महँगी कंपनी में थोड़े पैसे लगाना चाहते है उन सब लोगो से पैसे को इक्टठा करती है और अच्छी और महंगी कंपनी में आपके इक्टठा किये हुए पैसो को Invest करती है और बदले में अपनी कंपनी के कुछ यूनिट जिसे हम NAV (Net Asset Value) कहते है वह आपको दे देती है और जैसे ही Mutual Fund दवारा की हुई Investment बढ़ती है वैसे ही यह NAV (Net Asset Value) की कीमत बढ़ती है और आपको फायदा होता है ।

अब एक और उदाहरण देता हूँ MRF कंपनी का । एक Mutual Fund कंपनी है ABC करके वह 250 लोगो से 1000 रुपये ले रही है और उन पैसों से वह MRF कंपनी के 2 शेयर खरीद रही है और उन 2 शेयर के बदले में वह अपनी कंपनी की NAV 250 लोगों में बाँट देती है जो कि 0.01 होती है । अगर MRF कंपनी बढ़ेगी तो आपके Invest किये हुए पैसे NAV के रूप में बढ़ेंगे ।

What is Mutual Funds in Hindi

अब TV में यह क्यों कहते है कि Mutual Fund सही है । यह ये इसलिए कहते है क्योंकि जो Mutual Fund में Expert होते है या जो लोग होते है उन्हें काफी Knowledge होती है Stock Market की ओर वह Job कर रहे होते है उस Mutual Fund कंपनी में और कोई भी Mutual Fund कंपनी यह नहीं चाहती कि उनके साथ जो लोग है जो उन्हें Fund दे रहे हैं उनके लोगों के पैसे डूबे । तो वह आपके पैसे सिर्फ ओर सिर्फ अच्छी कंपनी में ही लगाते है वह कभी भी Low Cap कंपनी नहीं चुनते जिसमें आपके पैसे डूबने का खतरा हो ।

Fund Manager या Expert आपके पैसों को अच्छी कंपनी और High Cap कंपनी में ही लगाते हैं और अपनी नौकरी को भी ध्यान में रखते हैं कि कहीं अगर उन्होंने आपके पैसे कहीं ऐसी जगह लगा दिए जहाँ आपके पैसे डूब जाएँगे तो उनकी नौकरी चली जाएगी । इसलिए आप अगर किसी Mutual Fund में ये देखोगे कि उन्होंने आपके पैसों को कहाँ Invest किया है तो आपको हमेशा उस में बड़ी बड़ी और High Cap कंपनी ही देखने को मिलेगी । अगर आपको नहीं पता की High और Low Cap क्या है तो आप मेरा ये वाला ब्लॉग High or Low Cap पढ़ सकते हो । इसलिए Mututal Fund को सही है कहा जाता है क्योंकि आपका थोड़ा सा लगाया हुआ पैसे अच्छी कंपनियों में Invest हो रहा है जो आप चाह कर भी नहीं खरीद सकते ।

What is Mutual Funds in Hindi

उम्मीद है आपको Mutual Fund के बारे में काफी हद तक पता चल गया होगा ऐसे ही Topics के लिए आप Roop Fin से जुड़े रहे ।

2640cookie-checkWhat is Mutual Funds in Hindi

Leave a Comment