Power of Compounding in Hindi

Spread the love

| Power of Compounding in Hindi | आज मैं आपको Power of Compounding के बारे में बताऊँगा अगर आप अमीर होना चाहते हो या Financially Free होना चाहते हो तो आपको Power of Compounding के बारे में पता होना बहुत जरुरी है । अगर आप स्टॉक मार्किट या Mutual Fund या किसी भी Investing Scheme में अपना पैसा Invest करना चाहते हो तो आपको इस के बारे में यानि कि Power of Compounding के बारे में पता होना चाहिए ।

वैसे तो दुनिया में 7 ही अजूबे हैं लेकिन दुनिया के महान Scientist Albert Einstein और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आने वाले इंसान Warren Buffett के अनुसार दुनिया में 7 नहीं 8 अजूबे है और 8 वा अजूबा Power of Compounding है । उनके अनुसार जो इस को समझ गया वह अमीर हो गया और जो इसको नहीं समझा वह गरीब का गरीब ही रह गया ।

Power of Compounding का सीधा नाता ब्याज Interest से है अगर हम अपना पैसा कहीं पर इन्वेस्ट करते है तो उस पैसे से जो हमें अतिरिक्त पैसे मिलते है उसको ब्याज Interest कहा जाता है । जैसे कि अगर अपने कहीं 1 लाख रुपये इन्वेस्ट किया है और वह 1 लाख रुपये अगले साल 1 लाख 10 हज़ार हो गए है जो अतिरिक्त 10 हज़ार रुपये है वह आपको ब्याज Interest के रूप में मिले है । | Power of Compounding |

| Power of Compounding |

ब्याज Interest दो प्रकार के होते है ।

1. साधारण ब्याज Simple Interest

2 चक्रवृद्धि ब्याज Compound Interest

1 साधारण ब्याज Simple Interest

साधारण ब्याज जैसे कि नाम से ही पता लग रहा है कि ये बिलकुल साधारण ब्याज है इसमें अगर अपने 1 लाख रुपये 15% सालाना दर Per Annum के हिसाब से 10 साल के लिए इन्वेस्ट करते है तो आपका 1 लाख रुपये, 10 साल के बाद 2 लाख 50 हज़ार हो जायेंगे क्योंकि इसमें आपको सिर्फ आपके invest किये हुए पैसो पर ही ब्याज Interest मिलता है । इसका एक बेहतरीन उदाहरण बैंक में करवाई हुई Fixed Deposit है । इस में आपको हर साल एक Fixed ब्याज मिलता है । उदाहरण के तौर पर मैंने निचे एक चार्ट दिया हुआ है जिससे आपको क्लियर हो जायेगा की आपको हर साल एक Fixed ब्याज मिल रहा है ।

S.no.YearPrincipal AmountInterest @ 15%Total Amount
11st Year1,00,00015,0001,15,000
22nd Year1,00,00015,0001,30,000
33rd Year1,00,00015,0001,45,000
44th Year1,00,00015,0001,60,000
55th Year1,00,00015,0001,75,000
66th Year1,00,00015,0001,90,000
77th Year1,00,00015,0002,05,000
88th Year1,00,00015,0002,20,000
99th Year1,00,00015,0002,35,000
1010th Year1,00,00015,0002,50,000
| Power of Compounding in Hindi |

जैसे कि आप ऊपर देख ही रहे हो कि कैसे 1 लाख रुपये 15% सालाना दर Per Annum के ब्याज के हिसाब से आपके 1 लाख रुपये 10 साल बाद 2 लाख 50 हज़ार हो गए है ।

2 चक्रवृद्धि ब्याज Compound Interest

चक्रवृद्धि ब्याज Compound Interest साधारण ब्याज Simple Interest से बिलकुल अलग होता है । इसमें आपको अपनी Principal Amount पर ब्याज मिलता है, जैसे – जैसे आपकी Principal Amount बढ़ती जाती है वैसे वैसे ही आपका ब्याज भी बढ़ता जाता है । इसका उदाहरण स्टॉक मार्किट, Mutual Funds, सरकारी योजनाए आदि । इसमें अगर अपने 1 लाख रुपये 15% सालाना दर के हिसाब से 10 साल के लिए invest किये तो आपका 1 लाख रुपये, 10 साल के बाद 4 लाख रुपये हो जायेगा क्योंकि जैसे – जैसे Invest की हुई Amount बढ़ती जाएगी वैसे – वैसे 15% सालाना दर के हिसाब से आपके ब्याज की रकम भी बढ़ती रहेगी । इसका एक उदाहरण मैंने नीचे एक Table में दिया हुआ है जिससे आपको क्लियर हो जायेगा कि जैसे – जैसे आपकी Principal Amount बढ़ती जाएगी वैसे – वैसे आपका ब्याज भी बढ़ता जायेगा ।

| Power of Compounding in Hindi |

S.No.YearInvested AmountInterest @ 15%Total Amount
11st Year1,00,00015,0001,15,000
22nd Year1,15,00017,0001,32,000
33rd Year1,32,25019,8371,52,087
44th Year1,52,08722,8131,74,900
55th Year1,74,90026,2352,01,135
66th Year2,01,13530,1702,31,306
77th Year2,31,30634,6952,66,001
88th Year2,66,00139,9003,05,902
99th Year3,05,90245,8853,51,787
1010th Year3,51,78752,7684,04,555

जैसे कि आप ऊपर वाले Table में देख ही रहे है कि कैसे आपकी Principal Amount हर साल 15% सालाना ब्याज के हिसाब से बढ़ रही है वैसे – वैसे आपका ब्याज भी बढ़ रहा है । अगर आप दोनों Table को देखा होगा तो आपको पता लग गया होगा कि साधारण ब्याज Simple Interest में आपको 10 साल बाद 2,50,000 रुपये मिल रहे हैं जबकि वही आपको चक्रवृद्धि ब्याज Compound Interest में आपको 10 साल बाद 4,04,555 रुपये मिल रहे है ।

| Power of Compounding in Hindi |

साधारण ब्याज Simple Interest या चक्रवृद्धि ब्याज Compound Interest में जो मैंने आपको उदाहरण दिए है उन उदाहरणों में समय 10 साल का है जो की कम है इस Power of Compounding को समझने के लिए, अब में आपको एक कहानी सुनाऊँगा जिसमें समय बहुत ज्यादा होगा और आपको पता लग जायेगा की क्यों Compound Interest या Power of Compounding को दुनिया का 8 वा अजूबा उन लोगों की तरफ से कहा जाता है जो इसकी ताकत को समझते है ।

जब आपका और आपके दोस्त का जन्म होता है तो आपके पिता और आपके दोस्त के पिता आपके लिए 1 लाख रुपये Save करके रख लेते है और वह इन पैसो को Invest करके रख देते है और कहते है की वह इन पैसो को आपकी Retirement के समय पर निकालेंगे और आपको गिफ्ट के रूप में देंगे । आपके पिता और आपके दोस्त के पिता ने बराबर रुपये, बराबर समय और बराबर ब्याज के ऊपर इन्वेस्ट कर दिए थे लेकिन सिर्फ एक अंतर था । आपके पिता ने 1 लाख रुपये बैंक में Fixed Deposit यानि की बैंक में 15% साधारण ब्याज Simple Interest पर 60 साल के लिए Invest कर दिए थे और वही पर आपके दोस्त के पिता ने 1 लाख रुपये Nifty 50 Index Fund यानि कि Mutual Fund में 15% चक्रवृद्धि ब्याज Compound Interest पर 60 साल के लिए Invest कर दिए थे ।

| Power of Compounding in Hindi |

अब आप और आपका दोस्त अच्छी पढ़ाई करके, अच्छी नौकरी हासिल करके Retire हो जाते हो । आपके पिता और आपके दोस्त के पिता अभी भी आपके साथ रहते है बस अब वह बूढ़े हो गए है, अब वह समय आ जाता है जब आपके पिता और आपके दोस्त के पिता आपको बताते है कि जब आप पैदा हुए थे तो उन्होंने 1 लाख रुपये Save किये थे और उस 1 लाख रुपये को उन्होंने Invest किया था, जिसे आज आप निकाल सकते हो ।

आप अगले दिन अपने पैसे को निकालने जाते हो और वाहा आपको पता चलता है की आपका पैसे 15% साधारण ब्याज Simple Interest के हिसाब से 10 गुना यानि की 1 लाख का 10 लाख हो गया है आप आप बहुत खुश होते हो की आपको Retirement पर आपके पिता से 10 लाख रुपये का Gift मिला है । उसके बाद आपका दोस्त पैसे को Check करता है और उसका 1 लाख रुपये 15% चक्रवृद्धि ब्याज Compound Interest के हिसाब से 40 करोड़ Crore रुपये हो गए है ।

| Power of Compounding in Hindi |

कहा 10 लाख रुपये और कहा 40 करोड़ रुपये Investment Amount भी बराबर, समय भी बराबर और ब्याज भी बराबर, बस जो अंतर है वह ब्याज का है आपके पिता ने अपने पैसो को साधारण ब्याज Simple Interest के हिसाब से Invest किया हुआ था और आपके दोस्त के पिता ने अपने पैसो चक्रवृद्धि ब्याज Compound Interest के हिसाब से Invest किया हुआ था।

अपने देखा दोस्तों कैसे चक्रवृद्धि ब्याज आपको Financially Free या अमीर बना सकता है । इसलिए इस चक्रवृद्धि ब्याज को हम दुनिया का 8 वा अजूबा कहते है । इसमें इतनी ताकत है की की इसको हम Power of Compounding भी कहते है ।

आज के लिए इतना ही दोस्तों, अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो Like और Share जरूर करे और हमारे साथ यानि की Roop Fin के साथ जुड़े रहे ।

1350cookie-checkPower of Compounding in Hindi

Leave a Comment