Passive Income Ideas

Spread the love

Passive Income Ideas आज मै आपको 12 ऐसे तरीके बताऊँगा जिससे आप ऑनलाइन और पैसिव इनकम कमा सकते है । आज मैं आपको पैसिव इनकम Passive Income कमाने के तरीके बताऊँगा ।

इस ब्लॉग को शुरू करने से पहले एक लाइन बोलना चाहूँगा, “इंसान कहता है कि मेरे पास पैसे आएगा तो मैं कुछ करके दिखाऊँगा और पैसा कहता है कि तू कुछ करके दिखा मैं अपने आप आ जाऊंगा ।”

एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम के बारे में मैंने आपको पिछले ब्लॉग में बताया है, अगर आप पैसिव इनकम और एक्टिव इनकम के बारे में जानना चाहते है तो आप मेरा पैसिव और एक्टिव इनकम वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो । Wants to know about Passive and Active Income this blog tell you about the passive and active income

आज मैं आपको जितने भी तरीके बताऊँगा उन सब में मेहनत तो है लेकिन अगर आपने एक बार मेहनत कर ली तो आप रात को सोते समय भी पैसे कमा सकते हो, क्योंकि वारेन बफेट Warren Buffett कहते है कि अगर आप सोते हुए पैसे नहीं कमा रहे हो तो आप ज़िंदगी भर काम करते रहोंगे ।

| Passive Income Ideas |

12 ऐसे तरीके जिससे आप ऑनलाइन और पैसिव इनकम कमा सकते हो ।

1. You Tube

यूट्यूब You Tube पैसिव इनकम Passive Income कमाने का बहुत अच्छा तरीका है । अगर आपको कैमरा से डर नहीं लगता और आपके बोलने का तरीका अच्छा है तो आपको यूट्यूब You Tube में वीडियोस Videos बनानी चाहिए, आपको कोई भी चीज़ अच्छे से आती है, तो आप उस पर यूट्यूब चैनल You tube Channel बना सकते हो, जैसे कि आपको खाना बनाना अत है, वीडियोस एडिट Videos Edit करना आता है, अगर आप Computer में अच्छे हो तो आप उस पर videos बना सकते हो जैसे की Windows को कैसे Install करना है या printer को Computer के साथ कैसे Connect करना है ऐसा करके आप आप पैसिव इनकम कमा सकते हो । | Passive Income Ideas |

2. Blogging

| Passive Income Ideas |

अगर आपको Camera से डर लगता है और आप वीडियो Video नहीं बना सकते, पर आपको लिखने का बहुत शौक है तो आप ब्लॉगिंग Blogging कर सकते हो क्योंकि अगर किसी को कोई प्रॉब्लम होती है तो ज्यादातर लोग अपनी प्रॉब्लम Problem को गूगल में ही सर्च करते है, अगर आप लोगों की प्रॉब्लम को सॉल्व Solve करते हो तो आप ब्लॉगिंग से अपने आप को Financially Free कर सकते हो । क्योंकि हर रोज़ गूगल पर करोड़ो में सर्च होती है, अगर आप किसी विषय में अच्छे हो आप उस विषय पर अपने विचार लोगों को लिख कर यानि ब्लॉगिंग की सहायता से बता सकते हो और गूगल आपको इस के लिए आपको पैसे देगा ।

3. Affiliate Marketing

आप Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो । Affiliate Marketing ऑनलाइन सामान बेचने का एक तरीका है, जिसमे कंपनी अपने प्रोडक्ट Products पर अच्छा कमीशन देती है । अगर आपका Youtube Channel या Blogging Webstie अच्छे से चल गया तो कंपनी आपको खुद संपर्क करेगी अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए जिसमे कंपनी आपको अच्छा कमीशन देगी । जैसे की आपको लैपटॉप या टेक्नोलॉजी की अच्छे से जानकारी है तो आप Amazon की Website से उनके Product या लैपटॉप को बिका सकते हो जिस के लिए Amazon आपको कुछ पैसे देगा ।

4. Online Course

| Passive Income Ideas | आज कल का ज़माना ऑनलाइन का ज़माना है तो आप अगर टीचर, कोच या आप बच्चो को पढ़ाते हो, तो आप इस काम को ऑनलाइन करके भी पैसे कमा सकते हो आप अपना एक कोर्स तैयार करके और उस कोर्स को ऑनलाइन बेच सकते हो जिससे आपको पैसिव इनकम Passive Income आना शुरू हो जाएगी और आप सोते हुए भी पैसे कमाने लग जाओगे । ऐसी बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है जिसमें आप अपना कोर्स को बेच कर पैसे कमा सकते हो ।

5. E-Book

| Passive Income Ideas | E-Book Passive Income कमाने का बहुत अच्छा तरीका है । E-Book का मतलब है किसी किताब को ऑनलाइन खरीदना या बेचना, पहले के ज़माने में किताबे सिर्फ दुकानों पर मिलती थी, लेकिन आज कल लोग कोई किताब लिखते है तो उस किताब को दुकानों में बेचने की जगह वह उस किताब को ऑनलाइन बेच देते है । अगर आपको किसी विषय की अच्छे से जानकारी है तो आप उस विषय पर अपनी एक किताब लिख कर उस किताब को ऑनलाइन बेच सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो । Amazon Kindle इस का एक बहुत अच्छा उदाहरण है जिसमे आप अपनी किताब को Amazon Kindle पर बेच सकते हो जिसके लिए Amazon Kindle आपको पैसे देंगे ।

6. Real Estate

रियल एस्टेट का मतलब जमीन के हिस्से या किसी घर को खरीदना या बेचना । रियल एस्टेट एक बेहतरीन पैसिव इनकम कमाने का साधन है । इसमें आप जमीन को सस्ते में ले कर बाद में ज्यादा पैसे में बेच सकते हो । आप किसी घर को ले कर उस घर को किराये पर दे सकते हो जिससे आपको अपने आप पैसे आते रहेंगे । लेकिन इसमें एक दिक्कत है कि इसमें आपको काफी पैसे चाहिए होते है क्योंकि जमीन या घर लेना कोई आसान काम नहीं है । अगर आपके पास काफी सारे पैसे है तो आप रियल एस्टेट वाला बिज़नेस कर सकते हो ।

7. Share Market

| Passive Income Ideas |

शेयर मार्किट एक ऐसा बाजार होता है जहाँ पर आप अलग अलग कंपनियों के शेयर खरीद या बेच सकते है । आप शेयर मार्किट से भी पैसिव इनकम कमा सकते हो, इसमें आपको थोड़ी सी रिसर्च करनी पड़ेगी की कोनसी कंपनी अच्छी है और कोनसी बुरी कंपनी है । इस मार्किट की ख़ास बात यह है कि आप थोड़े से पैसो से भी अमीर बन सकते हो । लेकिन इस मार्किट में आपको काफी समय देना पड़ेगा । उदाहरण के तौर पर Warren Buffett दुनिया के आमिर लोगों की लाइन में चौथे नंबर पर आते है उन्होंने जितना भी पैसा कमाया है वह शेयर मार्किट से ही कमाया है ।

8. Mutual Fund

Mutual Fund और शेयर मार्किट दोनों काफी हद तक एक जैसे होते है । दोनों में बस एक अंतर है की शेयर मार्किट में आपको खुद रिसर्च या सीखना होता है, पर Mutual Fund में ये सब काम आपके लिए एजेंट Agent या कंपनी वाले करते है । एजेंट आपसे पैसे लेते है और उस पैसे को वह शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते है । उनको काफी अच्छी जानकारी होती है जिस कारण Mutual Fund ने भी लोगों को काफी अमीर बनाया है ।

9. Crypto Currency

क्रिप्टो करेंसी Crypto Currency जैसे कि बिटकॉइन Bitcoin, एथेरेयम Ethereum, BNB आदि, क्रिप्टो करेंसी यानि कि एक ऐसी करेंसी जिसे आप छू नहीं सकते यह एक डिजिटल करेंसी है । Crypto Currency ने भी काफी लोगों को अमीर बनाया है और Financial Free भी किया है । इस का एक उदाहरण देता हूँ, वर्ष 2011 में एक बिटकॉइन की कीमत 1 Dollar थी और 2022 में बिटकॉइन ने अपना सबसे ऊँचा स्तर 69000 Dollar लगाया है 2011 में जिसने 1 Dollar का बिटकॉइन लिया होगा उसके एक बिटकॉइन की कीमत 2022 69000 Dollar हो गई होगी ।

10. Domain Name

आप डोमेन नेम Domain Name को सस्ते में खरीद कर उसे महंगे में बेच सकते हो । आप डोमेन नेम Domain Name को लाखो में नहीं बल्कि करोड़ो में भी बेच सकते हो । डोमेन नेम Domain Name का मतलब एक डिजिटल नाम जैसे कि facebook.com यह एक डिजिटल नाम है Facebook website या कंपनी का । उदाहरण के लिए अगर आप कोई डोमेन नेम खरीदते है जैसे कि abc.com और अगर आपका ख़रीदा हुआ डोमेन abc.com किसी को चाहिए होगा तो वह आप से ही खरीदेगा और कोई भी उस डोमेन को बेच नहीं सकता, जिसके लिए आप अच्छे पैसे कमा सकते हो । Facebook का तो आपको पता ही होगा इसका डोमेन facebook.com 70.5 करोड़ में बेचा गया है । |Passive Income Ideas |

11. Mobile App

| Passive Income Ideas |

आप मोबाइल ऐप Mobile Aap बना कर भी पैसिव इनकम कमा सकते हो और अच्छी बात तो ये है कि इसमें आपको कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Programming Language भी आनी जरुरी नहीं है आज कल काफी सारे Software है जिनकी मदद से आप Programming Language को जाने भी ऐप बना सकते है और बनाने के बाद आप उस ऐप गूगल पर Register करवा कर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो ।

12. Online Photo Selling

अगर आपको फोटो खींचने का शौक है तो आप फोटो खींच कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो । लोग ये सोचते है की अगर मेरे पास डिजिटल कैमरा आएगा तो में इस बिज़नेस को शुरू करूँगा लेकिन आपको महंगे कैमरे की जरुरत नहीं है आप इस काम को अपने मोबाइल से भी कर सकते हो । आप अपने फ़ोन से फोटो खींच कर उसको ऑनलाइन जैसे की Shutter Stock जैसी वेबसाइट पर बेच सकते हो और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो ।

आज के लिए इतना ही दोस्तों, अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो Like और Share जरूर करे और हमारे साथ यानि की Roop Fin के साथ जुड़े रहे ।

1230cookie-checkPassive Income Ideas

Leave a Comment