Active and passive income in hindi

Spread the love

| Active and Passive Income in Hindi | एक्टिव इनकम Active Income और पैसिव इनकम Passive Income क्या है ?

आज मैं आपको ये बताऊँगा की एक्टिव इनकम Active Income और passive Income क्या होती है । लेकिन उससे पहले मैं आपको ये बताउंगा की आय Income क्या होती है ।

Income का मतलब है कि हम अपना कीमती समय किसी काम को पूरा करने के लिए दे रहे है और उस काम को पूरा करने के बाद जो हमें पैसे मिलते है उस पैसे को हम आय Income कहते है । आय Income वह पैसा होता है जो हमें निश्चित मात्रा में किसी निश्चित समय के अंतराल पर मिलती है ।

हमारे दिन प्रतिदिन के खर्चो को पूरा करने के लिए बहुत जरुरी है। आय Income हमें काफी तरीको से प्राप्त होती है, जैसे कि नौकरी से आने वाले पैसे को हम Income कह सकते है, बिज़नेस से आने वाला पैसा, किराये से आने वाला पैसा आदि को हम आय Income कहते है ।

आय Income दो प्रकार की होती है ।

1. एक्टिव इनकम Active Income

2. पैसिव इनकम (assive Income

1. एक्टिव इनकम Active Income

एक्टिव इनकम Active Income का आसान सा मतलब है कि जो पैसे या आय Income हम खुद मेहनत करके कमाते है, जितनी हम मेहनत करेंगे उतने ही पैसे हम कमा पाएंगे । एक्टिव इनकम Active Income को हम Time = Money कह सकते है। जैसे की किसी काम को करने में हमने 2 घंटे लगाए है तो जो पैसा या इनकम हमें मिलेगी वह 2 घंटे के हिसाब से मिलेगी ।

एक्टिव इनकम Active Income में हम ज्यादा पैसे या Financial Free नहीं हो सकते, क्योंकि एक व्यक्ति एक दिन में ज्यादा काम नहीं कर सकता उसे आराम की भी आवशयकता होती है । एक्टिव इनकम की बहुत बड़ी हानि है कि जब तक हम काम कर रहे है तब तक हम पैसा कमा सकते है जैसे ही कोई व्यक्ति बीमार अथवा काम करने के काबिल नहीं रहता तब हमारी आय Income भी रुक जाती है । एक्टिव इनकम के उद्हारण है जॉब से आने वाली आय को हम, बिज़नेस से आने वही आय आदि ।

2. पैसिव इनकम Passive Income

पैसिव इनकम Passive Income एक्टिव इनकम Active Income  से बहुत अलग है इस में आपको सिर्फ एक बार मेहनत होती है फिर उस की हुई मेहनत से आप बाद में बिना कुछ किये लम्बे समय तक पैसा कमा सकते हो ।

Active and passive income in hindi

एक्टिव इनकम में आप सोते समय पैसा नहीं कमा सकते लेकिन पैसिव इनकम में आप सोते समय भी पैसा कमा सकते है । पैसिव इनकम के बारे में एक बात कही जाती है कि अगर आप सोते समय पैसे नहीं कमा रहे हो तो आपको सारी उम्र ही पैसा या काम करना पड़ेगा । पैसिव इनकम से आप अपने सारे सपने पुरे कर सकते हो और समय से पहले ही रिटायर हो सकते हो ।

वैसे तो पैसिव इनकम को कमाने के बहुत सारे साधन है और वह साधन में आपको अलग ब्लॉग Blog में बताऊँगा लेकिन पैसिव इनकम का एक उदाहरण आपको बताता हूँ । अपने बहुत मेहनत करके एक 2 मंजिल घर बनाया और एक मंज़िल अपने किराये पर दे दी, उस किराये पर होने वाली आय Income को आप पैसिव इनकम कह सकते है, क्योंकि आप कोई काम नहीं कर रहे पर फिर भी आपको Income आ रही है ।

| Active and Passive Income in Hindi |

अंत में मै आपको एक कहानी बताऊँगा जिससे आपको एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम के बारे में अच्छे से पता लग जायेगा । ये कहानी है राम और शाम के बारे में । राम और शाम एक गांव में रहते थे, वह एक दूसरे के दोस्त भी थे । वह एक दूसरे से बात करते है कि अब हम बड़े हो गए है और अब हमें पैसे कमाने कि जरुरत है जिससे हम अपनी जरुरते पूरी कर सके ।

तो राम शाम को कहता है की इस गांव की औरते पानी भरने के लिए पहाड़ पर चढ़ कर तालाब से पानी लाती है । तो इस गांव को पानी की बहुत जरुरत है, तो राम शाम को कहता है कि क्यों न हम पहाड़ पर चढ़ कर पानी भर कर और उस पानी को कुछ पैसो में बेचते है, जिससे की हमे पैसे आने शुरु हो जायेगे और हमारी जरुरते भी पूरी हो जाएगी ।

| Active and Passive Income in Hindi |

राम और शाम दोनों इस काम में लग जाते है और बिलकुल वैसे ही होता है जैसा वह सोचते है उन्हें पैसे आना शुरु हो जाते है । लेकिन काफी सालो के बाद राम और शाम थकने लग जाते है । यह इसलिए होता है क्योंकि राम और शाम अब बूढ़े होने लग जाते है वह अब इतना काम नहीं कर पाते जितना की वह पहले करते थे । राम अब सोचने लग जाता है कि क्यों न कुछ ऐसा किया जाये कि मुझे बार – बार पहाड़ चढ़ कर तालाब से पानी न भरना पड़े । सोचते सोचते राम को एक तरकीब सूझती है । वह अगले दिन शाम के पास जाता है और कहता है कि मेरे पास एक तरकीब है जिससे हमें बार – बार पहाड़ पर नहीं चढ़ना पड़ेगा ।

राम शाम को कहता है की क्यों न हम तालाब से ले कर गांव तक पाइप लाइन लगा दे जिससे पानी गांव तक अपने आप आ जायेगा । राम शाम को कहता है कि इसमें बहुत सारा समय लगेगा । राम शाम कि इस सलाह को मना कर देता है । लेकिन राम इस काम को करना शुरु कर देता है, क्योंकि राम को पता है कि अगर एक बार पाइप लाइन गांव तक आ गई तो उससे पहाड़ चढ़ कर पानी नहीं लाना पड़ेगा ।

Active and passive income in hindi

राम रोज़ पानी लेने जाता और पानी को बेचने के बाद वह रोज़ थोड़ी थोड़ी पाइप लाइन बिछाना शुरु कर देता है । कुछ सालो बाद राम सफल हो जाता है पाइप लाइन को लगाने में और शाम उसी तरह से मेहनत से मेहनत करता रहता है । राम कि जब पाइप लाइन तैयार हो जाती है और उस में से पानी आना शुरु हो जाता है तो राम को अब बिना कुछ किये पैसे आने शुरु हो जाते है क्योंकि अब राम पहाड़ नहीं चढ़ता, वह सिर्फ नल में से पानी भर कर गांव वालो को पैसो के बदले में पानी दे देता है, जिस वजह से शाम का काम बंद हो जाता है क्योंकि अब लोग जब जाहे राम से पानी ले सकते है । राम अब बिना पहाड़ चढ़े भी और बिना कुछ किये पैसे कमाने लग जाता है ।

| Active and Passive income in hindi |

इस कहानी में एक्टिव इनकम शाम Active Income पर काम करता रहता है जिस वजह से उसका काम बंद हो जाता है और राम पैसिव इनकम Passive Income पर काम करता है वह एक बार मेहनत करता है है, एक बार मेहनत करने के बाद उसको अब बिना कुछ किये भी पैसे आने शुरु हो जाते है ।

आज के लिए इतना ही दोस्तों, अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो Like और Share जरूर करे और हमारे साथ यानि की Roop Fin के साथ जुड़े रहे ।

1150cookie-checkActive and passive income in hindi

Leave a Comment