Bitcoin Halving in Hindi

Spread the love

| Bitcoin Halving in Hindi |

आज का ब्लॉग है Bitcoin Halving, लेकिन Bitcoin Halving को समझने से पहले बिटकॉइन क्या है ये जानना बहुत जरुरी है । Bitcoin क्या है जानने के लिए मेरा What is Bitcoin वाला ब्लॉग जरूर पढ़े । इस ब्लॉग में मैंने आपको बताया है कि लोग बिटकॉइन को क्यों पसंद करते हैं । 2008 में बिटकॉइन 1 डॉलर का था और आज जब मैं ये ब्लॉग लिख रहा हूँ तो 1 बिटकॉइन 25,000 डॉलर का है ।

1 डॉलर से 25,000 डॉलर जाने के पीछे दो कारण है एक तो बिटकॉइन की Limited Supply सिर्फ 21,000,000 ही मार्किट में आएंगे और जिसमें से 19,100,000 बिटकॉइन मार्किट में आ चुके है । 21,000,000 – 19,000,000 = 1,900,000 ही बचे हैं । 1 बिटकॉइन की Supply से 19,100,000 बिटकॉइन की Supply होने में सिर्फ 15 साल का समय लगा है । तो इस हिसाब से अगले 4 – 5 साल तक जो 19 लाख (1,900,000) बिटकॉइन की Supply बची है वह पूरी हो जाएगी । यानि कि पूरे 21,000,000 बिटकॉइन Market में आ जायेंगे । पर मैं आपसे कहूँ कि जो बची हुई बिटकॉइन की Supply 1,900,000 है उसे पूरे होने कम से कम 100 साल का समय लगेगा । यह अंदाज़ा लगाया जाता है कि 2140 तक 21,000,000 यानि कि सारे के सारे बिटकॉइन मार्किट में आ जायेंगे ।

| Bitcoin Halving in Hindi | | Bitcoin Halving kya hai | |What is Bitcoin Halving |

Santoshi Nakamoto ने बिटकॉइन को बनाते या बिटकॉइन की Programming करते हुए दो शर्ते Rule रखे एक जो बिटकॉइन की Supply होगी वह Limited यानि कि 21,000,000 (2 Crore 10 Lakh) ही रहेगी ना इससे ज्यादा बिटकॉइन मार्किट में आएंगे और ना ही कम । दूसरी शर्त यह रखी कि जब भी Bitcoin Block में 210,000 (2 Lakh 10 Thousand) बिटकॉइन Block में भर जायेंगे या Mine हो जायेंगे जब जो Bitcoin Block का Record है वह भी कम हो जाऐगे । ये Blockchain क्या है ? जानने के लिए मेरा What is Blockchain वाला ब्लॉग पढ़ें । यह Reward का आधा होना तब तक चलता रहेगा जब तक 21,000,000 Bitcoin Mine नहीं हो जाते ।

मतलब कि जब 2008 में बिटकॉइन आया था तब जो इनको Mine करते थे तब Miner को 1 बिटकॉइन Mine करने का जो Reward मिलता था वह 50 बिटकॉइन मिलता था । जो अब घट कर 6 बिटकॉइन हो गया है । अब ये Minner कौन है और वह क्या करते है जानने के लिए What is Minning ब्लॉग को पढ़े ।

| Bitcoin Halving in Hindi | | Bitcoin Halving kya hai | |What is Bitcoin Halving |

2008 में बिटकॉइन की शुरुआत हुई थी और 2012 में पहली Bitcoin Halving हुई थी । ये Bitcoin Halving हर 4 साल बाद होती है पहली Bitcoin Halving 2012 में, दूसरी Bitcoin Halving 2016 में और तीसरी Bitcoin Halving 2020 में हुई थी । जब जब Bitcoin Halving हुई है Halving होने के 4-8 महीने के बाद बिटकॉइन की कीमत में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिला है । ये Bitcoin Halving कब कब हुई और बिटकॉइन की कीमत Halving के बाद क्या रही ये मैंने नीचे आपको एक Table में बताया जिससे आपको अच्छे से पता लग जायेगा कि Bitcoin Halving का Bitcoin की कीमत पर क्या असर होता है और कैसे 50 से अभी 6 Bitcoin मिल रखे है Bitcoin के एक Block को पूरा करने के बाद ।

Bitcoin Halving

YearBitcoin Reward Before HalvingBitcoin Reward After HalvingBitcoin Price Before HalvingBitcoin Price After Halving
20125025Year 2011 0.30 DollarYear 2013 1,127 Dollar
20162512.5Year 2015 (172 DollarYear 2017 20,089 Dollar
202012.56.25Year 2019 3,500 DollarYear 2021 65,000 Dollar
20246.253.125Year 2023 18,000 Dollar2025 ?
| Bitcoin Halving in Hindi | | Bitcoin Halving kya hai | |What is Bitcoin Halving |

अगर जो इतिहास History फिर से दोहराया Repeat तो 2024-2025 में बिटकॉइन 25,000 डॉलर पर नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा देखने को मिलेगा । अब बिटकॉइन की Supply का Limited होना और Bitcoin Halving बिटकॉइन की Demand को हमेशा बड़ा कर रखेगा क्योंकि Economics में हमने हमेशा सुना है कि जिस चीज़ की Supply कम होती है उसकी Demand हमेशा रहती है, Demand रहने की वजह से उसकी कीमत हमेशा ही बढ़ती है । जैसे की सोने Gold की कीमत को हमने हमेशा ही बढ़ता हुए देखा है क्योंकि सोना Gold Limited है और पैसे की कीमत Value हमेशा ही कम हुई है क्योंकि पैसे Currency को सरकार जब चाहे छाप सकती है जिसकी वजह से उसकी Supply Unlimited है और Unlimited Supply होने की वजह से उसकी कीमत साल दर साल कम होती जा रही है ।

| Bitcoin Halving in Hindi | | Bitcoin Halving kya hai | |What is Bitcoin Halving |

उम्मीद है ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा ऐसे ही ब्लॉग के लिए Roop Fin से जुड़े रहे ।

11890cookie-checkBitcoin Halving in Hindi

Leave a Comment