Blockchain Technology in Hindi

Spread the love

| Blockchain Technology in Hindi |

हैलो, दोस्तों कैसे हो आप सब आज हम बात करेंगे ब्लॉकचैन क्या है, क्योंकि Crypto Currency या Bitcoin के पीछे जो Technology काम कर रही है वह Blockchain Technology है, अगर आपको नहीं पता कि बिटकॉइन क्या है तो आप मेरा Bitcoin in Hindi वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो । जिसमे मैंने आपको बिलकुल आसान भाषा में ये बताया है कि बिटकॉइन क्या है । Blockchain को सबसे सुरक्षित Technology बताया गया है क्योंकि बिटकॉइन जो Blockchain Technology पर आधारित या बना है वह आज तक हैक नहीं हुआ है । क्यों बिटकॉइन आज तक हैक नहीं हुआ इस सवाल का जवाब पाने के लिए इस ब्लॉग के पूरा पढ़े।

तो चलिए ब्लॉग को शुरू करते है । ब्लॉकचैन एक तरह का Database है । अब ये Database क्या है ? Database हमारे या किसी के भी किसी भी प्रकार की जानकारी को रखने का ज़रिया है । यह हर जगह काम आता है जैसे कि नौकरियों में लोगों का नाम उनका पता, Date of Birth अदि यह सब Information डाटा के माध्यम से Computer में स्टोर किया जाता है । Database के जरिए बैंक अपने अकाउंट होल्डर की सारी जानकारी रख पाता है । Database जिनके पास भी होता है वह कभी भी उस Database यानि कि रिकॉर्ड को चेंज कर सकते है जैसे की Office में अगर किसी का नाम गलत हो जाता है तो जिसके पास वह Database या रिकॉर्ड होता है वह कभी भी उससे चेंज कर सकता है ।

| Blockchain Technology in Hindi |

लेकिन Blockchain में ऐसा नहीं है ब्लॉकचैन में अगर कोई डाटा या रिकॉर्ड डल गया तो कोई भी उससे चेंज या ठीक नहीं कर सकता इसलिए तो कहा जाता है अगर अपने अपने Bitcoin गलती से किसी और जगह भेज दिए जहाँ आपने नहीं भेजने थे तो दुनिया में कोई भी आपको आपके भेजे हुए बिटकॉइन वापिस नहीं दिला सकता और यही वजह है कि बैंक में भेजे हुए गलत पैसे आपको वापिस मिल जाते हैं क्योंकि वह अपने Database या Record में कभी भी चेंज कर सकते है ।

Blockchain Technology वैसे तो बहुत पुरानी है यह Technology 1991 में दो लोगों द्वारा बनाई गयी थी Stuart Haber और W. Scott Starnetta । लेकिन Blockchain Technology का इस्तेमाल पहली बार 2009 में Santoshi Nakamoto द्वारा bitcoin के जरिए किया गया था । Bitcoin की जितनी भी Transaction है, किसने कितने bitcoin किस जगह भेजे वह सब Blockchain Technology में Database के रूप में Save हो रहे है । | Blockchain Technology in Hindi |

अब इसे ब्लॉकचैन क्यों कहा जाता है, ब्लॉकचैन Information को इकठा करके उनका एक बॉक्स या block बना देता है और उन block को एक साथ चैन में जोड़ देता है । Blockchain की Information को कोई भी देख सकता है पर उससे कोई भी Change नहीं कर सकता ।

| Blockchain Technology in Hindi |

Blockchain को समझने के लिए मैं आपको एक उदहारण देता हूँ मान लो एक बॉक्स या Block है उसमे 100 Record या Data या Transaction आ सकती है । जब उसमे 100 record या Transaction आ जायेगा तब वह ब्लॉक भर जायेगा । Block भरने के बाद एक नया ब्लॉक बन जायेगा । नया ब्लॉक बनते ही वह पुराने ब्लॉक कि Last Entry अपनी First Entry कर लेगा । यानि कि जब नया ब्लॉक बनाने गए उसमे जो सबसे पहला data या record होगा वह उससे पिछले वाले block का आखिरी का data होगा ।

नए block का पुराने block के साथ जुड़े होने के कारण वह आपस में Connected रहेंगे या एक Chain के साथ जुड़े रहेंगे क्योंकि नए block में पुराने block की transaction है । इसी वजह से इसको Blockchain कहा गया है । नीचे मैंने आपको एक तस्वीर भी दी है जिससे आपको अच्छे से पता लग जायेगा । | Blockchain Technology in Hindi |

अब बिटकॉइन को कोई आज तक हैक क्यों नहीं कर पाया जबकि इसकी Transaction, Record या Block सब देख सकते है । यह आज तक इसलिए नहीं हुआ क्योंकि अभी 28.06.2023 तक बिटकॉइन के 7,96,230 Block बन चुके है जो मैंने आपको नीचे तस्वीर में दिखाए है । अगर कोई हैकर बिटकॉइन को hack करना चाहेगा तो उसे पूरे 7,96,230 Block को Change करना पड़ेगा क्योंकि ये 7,96,230 ब्लॉक एक दूसरे से जुड़े हुए है और इन सबको चेंज कर पाना बहुत मुश्किल है ।

| Blockchain Technology in Hindi |

ऐसा भी नहीं है कि Blockchain Technology Hack नहीं हुई है । Blockchain Technology में जितने ज्यादा ब्लॉक बनेगे वह उतना सुरक्षित होती जाएगी । कुछ कंपनी हैक हुई है जिन्होंने अपने Project को ब्लॉकचैन पर बनाया था लेकिन वह इतनी मशहूर नहीं है और उनमें इतने blocks नहीं बने थे कि वह उस जगह पहुंच जाए जहाँ आज bitcoin है ।

आज के लिए इतना ही दोस्तों, अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो Like और Share जरूर करे और हमारे साथ यानि की Roop Fin के साथ जुड़े रहे ।

6660cookie-checkBlockchain Technology in Hindi

Leave a Comment