What is Ethereum in Hindi

Spread the love

| What is Ethereum in Hindi |

हैलो दोस्तों, आज हम Crypto Currency के दुनिया के दूसरा नंबर पर आने वाले Coin Ethereum के बारे में बात करेंगे । Crypto Currency की दुनिया में सबसे पहले नंबर पर आने वाला Coin बिटकॉइन है और हम बिटकॉइन को King of Crypto भी कहते है । अगर आपको नहीं पता की बिटकॉइन क्या है तो आप मेरा Bitcoin वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो ।

अगर बिटकॉइन के बाद कोई सबसे अच्छा और भरोसे वाला कॉइन है तो वह Ethereum है । Ethereum को ETH या Ether भी कहा जाता है । एथेरेयम अपनी खुद की Blockchain पर काम करता है । अगर आपको नहीं पता कि Blockchain क्या है तो आप मेरा Blockchain वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो जिसमे मैंने आपको बिल्कुल आसान भाषा में बताया है कि Blockchain क्या है ?

जैसे कि हमें पता है कि बिटकॉइन की ब्लॉकचैन या बिटकॉइन को Santoshi Nakamoto ने बनाया है । लेकिन वह कैसे दिखता है कहाँ रहते यह किसी को नहीं पता । पर Ethereum को या Ethereum की Blockchain को चार लोगों ने मिल कर बनाया है ।

What is Ethereum in Hindi

1. Vitalik Buterin :-

Vitalik Buterin ने Blockchain Technology या बिटकॉइन को समझा और Ethereum को बनाने के बारे में सोचा । Vitalik Buterin ने तीन लोगों के साथ मिल कर Ethereum को बनाया है ।

2. Gavin Wood:-

Gavin Wood ने Ethereum Blockchain यानि कि Solidity Language पर काम किया जिस पर Ethereum बना है और इन्होने Ethereum का Yellow Paper बनाया था ।

3. Jeffery Wilckle:-

Jeffery Wilckle ने Ethereum की Programming Language पर काम किया था ।

4. Ming Chan:-
| What is Ethereum in Hindi |

Ming Chan Ethereum के Executive Director के तौर पर Ethereum के Legal Matter को देखते है ।

Bitcoin किसने बनाया है वह कैसा दिखता है यह किसी को नहीं पता लेकिन Ethereum जो इन चारों ने बनाया है इन चारों को सभी जानते है कि यह दिखने में कैसे और कहाँ रहते है ।

Ethereum को 2015 में Launch किया गया था जब यह मार्किट में आया था तब इसकी कीमत $0.48 थी । लेकिन 06.07.2023 को इसकी कीमत $1913 है और बिटकॉइन के बाद लोग इस Crypto Currency को पसंद करते है । Ethereum भी Bitcoin की तरह आपके पैसे को Digitally एक जगह से दूसरे जगह भेजने में काम आता जिसमें कोई भी Bank या Financial Institute नहीं आते है । किसी भी Financial Institution के न होने के कारण इसकी ट्रांसक्शन को Miner द्वारा Confirm किया जाता है । अगर आपको नहीं पता कि Miners क्या है तो आप मेरा Bitcoin वाला blog पढ़ सकते हो जिसमें मैंने आपको Miners के बारे में भी बताया है ।

| What is Ethereum in Hindi |

जैसे कि बिटकॉइन की supply limited है सिर्फ और सिर्फ 21,000,000 बिटकॉइन ही मार्किट में आ सकते है और 21,000,000 में से 19,421,781 बिटकॉइन मार्किट में आ चुके है । जब में यह ब्लॉग लिख रहा हूँ । लेकिन Ethereum की जो Supply है वह Unlimited है जितने जाहे Ethereum Coins मार्किट में आ सकते है और अभी के समय यानि कि 06.07.2023 को 120,217,554 Coins यानि की Supply मार्किट में आ चुकी है ।

बिटकॉइन की कीमत बढ़ने का सबसे बड़ा कारण उसकी Supply और Bitcoin Halving है । लेकिन Ethereum की Supply Unlimited होने के बावजूद Ethereum $0.48 से $1912 तक पहुँच गया है और Ethereum $4500 तक जा कर आया है 2022 में । इसकी बढ़ती कीमत का कारण Founder द्वारा समय – समय पर इसकी supply को burn करना है । Burning की वजह से इसकी Supply इतनी नहीं बढ़ती जो Ethereum कीमत को बढ़ने से रोक सके ।

| What is Ethereum in Hindi |

अब ये burning क्या है ? Burning का मतलब coins को ऐसी जगह send करना या भेजना है या मार्किट में जब coins ज्यादा हो जाते है तो जो Extra Coins होते है वह founders द्वारा ऐसी जगह या ऐसे Account में send कर दिए जाते है जहाँ से वह कभी वापिस या उन Coins को कभी बेचा नहीं जा सकता क्योंकि उन Account को कोई भी नहीं चला रहा होता । Account Active न होने के कारण वह Coins Account में तो आ जाते है और Supply में से निकल जाते है पर वह Coins कहीं और नहीं भेजे जा सकते क्योंकि उन Account को कोई भी नहीं चला रहा होता ।

बिटकॉइन सिर्फ और सिर्फ एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेजने के काम आता है और बिटकॉइन Blockchain में बिटकॉइन को भेजने में 5 – 10 मिनट का समय लग जाता है । लेकिन Ethereum में हम एक तो Decentralized app भी बना सकते है । Decentralized मतलब जो किसी सरकार के द्वारा नहीं चलाये जाते न ही किसी Institute के द्वारा Control किए जाते है । Ethereum को हम Ethereum coins भेजने में भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे कि हम बिटकॉइन में करते है और इसमें Ethereum की Transaction Complete होने में कुछ Seconds का समय लगता । Ethereum की सबसे बढ़ी Disadvantage यह है कि इसमें Transaction Fee बहुत ज्यादा लगती है । कई बार 15,000 – 20,000 रुपये भेजने में 1000 – 1500 रुपये Transaction Fees में ही लग जाते है ।

What is Solidity Language | Solidity Language Kya hai |

Solidity Language एक Object Oriented Programming Language है जो Ethereum की Team के द्वारा बनाई गयी है जिसकी मदद से हम Smart Contract बना सकते है ।

अब ये Smart Contract क्या है ? Smart Contract का मुख्य उदेश Third Party को बीच से हटाना है और पूरा System या contract को Decentralized बनाना है । एक बार Smart Contract बनने के बाद इसको चलाने के लिए किसी की जरुरत नहीं होती । यह नियम और शर्तो के हिसाब से जो Code में लिखा है या जिस हिसाब का Code बनाया है वह उसी हिसाब से काम करेगा । Smart Contract की वजह से Decentralized को बढ़ावा मिलता है । ये Smart Contract क्या है ? मैं आपको किसी और ब्लॉग में बताऊँगा अभी के लिए इतना ही । धन्यवाद ।

आज के लिए इतना ही अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया तो Like और Share जरुर करे और Roop Fin के साथ जुड़े रहे और Subscribe या Notification वाले Pop Up को allow करें ताकि जब भी मैं कोई नया Article या Blog Upload करु तो आपको उसकी Notification सबसे पहले मिले ।

6800cookie-checkWhat is Ethereum in Hindi

Leave a Comment