Bonus Share in Hindi

Spread the love

| What is Bonus Share | | Bonus Share in Hindi |

हैलो दोस्तों, आज का टॉपिक है Bonus Share । लेकिन मेरी आपसे विनती है कि आप Bonus Share क्या है इसको जानने से पहले आप Stock Split क्या है ये जरूर पढ़े । पिछले ब्लॉग मे मैंने आपको Stock Split के बारे में बताया है । अगर अपने वह ब्लॉग नहीं पढ़ा तो आप मेरा Stock Split वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो । Stock Split और Bonus Share दोनों अलग अलग होते है । हालांकि इन दोनों में आपको Extra Share Free में मिलते है ।

Stock Split करने का फैसला कंपनी तब करती है जब उनके Share Price की कीमत आम लोगों की पहुंच से दूर हो जाती है । जैसे कि किसी कंपनी का शेयर प्राइस 1000 से 30,000 पहुंच गया । जब वह 1000 रुपये का था तब वह आम लोगों की पहुंच यानि कि आम लोग उस शेयर को खरीद सकते थे । लेकिन 30,000 होने के बाद वह अब आम लोगों द्वारा ख़रीदा नहीं जा सकता । ऐसे में कंपनी अपने शेयर को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए Stock Split करने का फैसला लेती है । Stock Split करने के बाद कंपनी अपने कंपनी के शेयर लोगो में मुफ्त (Free) में बाँट देती है ।

| What is Bonus Share | | Bonus Share in Hindi |

बोनस शेयर को देने का फैसला कंपनी तब करती है जब उन्हें बहुत सारा मुनाफा (Profit) होता है । कंपनी जब साल के अंत में अपने अकाउंट को देखती है और उसके बाद कंपनी अपने सभी खर्चे निकाल कर, अपने सारे क़र्ज़ चुका कर और कंपनी अपने ऊपर और पैसा लगा कर ताकि वह और बढ़ (Grow) कर सके । इन सब को करने के बाद अगर कंपनी के पास फिर भी पैसे बच जाते है तो कंपनी अपने शेयर होल्डर को फ्री में शेयर दे देती है ।

इन दोनों में एक चीज़ सामान्य (Common) होती है । अगर ये दोनों कंपनी द्वारा 1:10 के हिसाब से हुआ है तो आपको या उस कंपनी में जिस जिस ने शेयर लिए हुए है उनको के शेयर के 10 शेयर मिल जाएगे अगर किसी ने 10 शेयर लिए है तो उसको 100 शेयर मिल जायेगे 1:10 से हिसाब से ।

पर इन दोनों के मिलने के बाद कंपनी के शेयर की कीमत उसी Ratio में कम हो जाएगी जिस Ratio में कंपनी ने इन दोनों को दिया है जैसे कि अगर कंपनी के एक शेयर की कीमत 10,000 रुपये है तो 1:10 के हिसाब का शेयर की कीमत 1000 रुपये रह जाएगी (10,000/10 = 1,000)। अगर कंपनी ने 1:2 में Stock Split या बोनस शेयर घोषित (Declare) किया है तो उसके शेयर की कीमत 5,000 (10,000/2 = 5,000) रुपये रह जाएगी । ये बात आपको मेरे Stock Split वाले ब्लॉग में clear हो जाएगी ।

| What is Bonus Share | | Bonus Share in Hindi |

जब हम Stock Split की बात करते है या कंपनी Stock Split करती है तो उसमें एक बात हमेशा याद रखना कि जब कंपनी 1:2, 1:5, 1:1, 1:3, 2:10, या किसी भी तरह से Stock Split करती हो तो जो Left Side वाला नंबर है जाहे वह 1, 2, 5 है वह हमारे शेयर है और जो Right Side वाले नंबर है वह वो शेयर है जो कंपनी हमें देगी । जैसे की 1:5 के हिसाब से जिसके पास 1 शेयर है उसको कंपनी 5 शेयर अपनी तरफ से मुफ्त (Free) में देगी ।

बोनस शेयर में इसका उल्टा होता है। बोनस शेयर में अगर कंपनी 1:5, 5:1, 2:5, 3:2 के हिसाब से बोनस शेयर देती है तो जो Left Side वाले नंबर है वह कंपनी हमे बोनस शेयर यानि Extra Share मुफ्त में देगी । जो Right Side वाले है वह हमारे शेयर है । अब जैसे की कंपनी ने 1:4 के हिसाब से बोनस शेयर देने का फैसला किया है । तो इसका मतलब जिनके पास 4 शेयर है उन्हें कंपनी एक शेयर Extra देगी । पर अगर हम इसी Ratio में Stock Split की बात करें तो जिनके पास 1 शेयर होंगे उन्हें कंपनी द्वारा 4 शेयर मिल जायेगे ।

| What is Bonus Share | | Bonus Share in Hindi |

आज के लिए इतना ही इस ब्लॉग को Like और Share जरूर करे और इस Website को Subscribe जरूर करे ताकि जब भी हम कोई नया ब्लॉग लिखे तो उसकी Notification आपको सबसे पहले मिले ।

9560cookie-checkBonus Share in Hindi

Leave a Comment