Stock Split Meaning in Hindi

Spread the love

| Stock Split Meaning in Hindi |

हैलो दोस्तों, कैसे हो आप सब ? आज हम Stock Split के बारे में बात करेंगे । आपको Stock Split के बारे में पता होना बहुत जरुरी है, क्योंकि अगर आप स्टॉक मार्किट से अमीर होना या पैसा कमाना चाहते है तो आपको Stock Split के बारे में पता होना चाहिए । Stock Split की मदद से आप थोड़े पैसों से बहुत अमीर बन सकते हो । Stock Split भी स्टॉक मार्किट का ही Part है । अगर आप स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट या स्टॉक मार्किट क्या है ये जानना चाहते है तो आप मेरा Stock Market वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो ।

ब्लॉग को शुरू करने से पहले मैं आपसे एक सवाल पूछता हूँ । आपको पता होगा कि India का सबसे मेहँगा शेयर MRF कंपनी का है । जिसकी एक शेयर की कीमत 30.07.2023 को 1,02,000.00 रुपये है । पर मेरा ये सवाल है कि ये इतना मेहँगा क्यों है ? अगर आपको नहीं पता कि MRF कंपनी का 1 शेयर 1 लाख का क्यों है तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े । अंत मैं आपको पता लग जायेगा कि क्यों यह इतना मेहँगा क्यों है ?

| Stock Split Meaning in Hindi |

चलिए एक और सवाल एक आदमी Mohammad Anwar उसने 1980 में Wipro कंपनी में 10,000 के शेयर लिए थे । उस समय Wipro के एक शेयर की कीमत 100 रुपये थी तो इस हिसाब से उसके पास 100 share आये (10,000/100 = 100) और आज 30.07.2023 को Wipro के एक शेयर की कीमत 400 रुपये है तो इसके हिसाब से Anwar के पास 40,000 रुपये होने चाहिए (400 x 100 = 40,000) लेकिन आज के समय उसके पास तक़रीबन 700 करोड़ रुपये है पर कैसे यह जानने के लिए ब्लॉग को पूरा पढ़े ।

तो चलिए ब्लॉग को शुरू करते है । Stock Split की मदद से कंपनी अपने शेयर्स को Ratio में यानि की टुकड़ो में Divide कर देती है । चाहे तो कंपनी 1:1, 1:2, 1:5, 2:10 या किसी भी तरह से कर सकती है । Stock Split की वजह से दो चीज़े होती है एक तो कंपनी के Total Number of shares बढ़ जाते है और दूसरा शेयर की कीमत कम हो जाती है । कंपनी Stock Split क्यों करती है ? कंपनी Stock Split इसलिए करती है क्योंकि जब उनके शेयर महंगे हो जाते है, वह शेयर आम लोगो की पहुंच से दूर हो जाते है तो कंपनी अपने शेयर को सस्ता करने के लिए Stock Split का सहारा लेती है ।

| Stock Split Meaning in Hindi |

अब मैं आपको एक उदहारण देता हूँ जिससे आपको Clear हो जायेगा कि कंपनी Stock Split कैसे और क्यों करती है ? मान लो एक कंपनी है ABC करके उसके पास Total 1 लाख शेयर है और उस कंपनी के आपने 10 शेयर लिए है 1,000 के Price पर । तो अपने कुल 10,000 रुपये लगाए है उस कंपनी में । (10 x 1000 = 10,000) । ABC कंपनी के एक शेयर की कीमत 1000 रुपये है जो की काफी सस्ता शेयर है और यह हर कोई ले सकता है SIP or Lumpsum के रूप में । अगर आपको नहीं पता SIP or Lumpsum तो आप मेरा SIP or Lumpsum वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो ।

अब ब्लॉग पर वापिस आते है अब कुछ साल बाद ABC कंपनी के एक शेयर की कीमत 10,000 रुपये हो जाती है और ABC कंपनी का शेयर अब मेहँगा हो गया है जो आम लोगो की पहुंच से बाहर हो गया और आपके 10,000 रुपये जो अपने ABC कंपनी में इन्वेस्ट किये थे वह शेयर की कीमत बढ़ने से साथ 1,00,000 रुपये हो गए है ।

| Stock Split Meaning in Hindi |

अब ABC कंपनी अपने शेयर को सस्ता करने के लिए Stock Split का सहारा लेती है । वह अपने शेयर को 1:10 के टुकड़ो में Divide कर देती है । इस 1:10 की वजह से तीन चीज़ो पर असर पड़ता है । पहली कंपनी के पास पहले Total Number of Shares 1,00,000 थे अब वह Total Number of Shares 10,00,000 हो गए है । दूसरा कंपनी के 1 शेयर की कीमत पहले 10,000 रुपये थे लेकिन 1:10 Stock Split के बाद कंपनी के 1 शेयर की कीमत 1,000 रुपये हो गयी है ।

तीसरी उन लोगों के पैसे या इन्वेस्टमेंट शेयर के Price के कम होने की वजह से कम न हो जाये तो कंपनी 10:1 के हिसाब से जिसके पास एक शेयर होता है उसको वह अपनी तरफ से 10 शेयर के देती है और जिसके पास पहले 10 शेयर होते है Stock Split के पास उसके पास 100 शेयर हो जाते है ।

| Stock Split Meaning in Hindi |

अगर ABC कंपनी 1:5 के हिसाब से Stock Split करती तो कंपनी के पास Total number of Shares 1:5 के बाद 5,00,000 हो जाते और उनके 1 शेयर की कीमत 5,000 रुपये हो जाती और जिन्होंने इस कंपनी के शेयर लिए थे उन्हें 1:5 की हिसाब से 1 शेयर के 5 शेयर और 10 शेयर के हिसाब से 50 शेयर मिल जाते ।

अब MRF कंपनी का शेयर Price इतना महंगा इसलिए है, क्योंकि उन्होंने आज तक कोई भी Stock Split नहीं किया है । अगर MRF कंपनी कहे कि मैं अपनी कंपनी का Stock Split 1:5 के हिसाब से करने जा रहा हूँ तो MRF कंपनी के शेयर जो आज 1 लाख का है उसकी कीमत 1 लाख से कम हो कर 20,000 रुपये रह जाएगी ।

| Stock Split Meaning in Hindi |

अब Mohammad Anwar के पास 700 करोड़ रुपये कैसे आये जबकि Wipro शेयर केवल 4 गुना यानि की 100 से 400 रुपये ही हुआ है, यह इसलिए हुआ क्योंकि Wipro कंपनी ने जब – जब इनका शेयर महंगा हुआ तब – तब Wipro कंपनी ने अपने स्टॉक को Split किया और ऐसा उन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार किया जिसकी वजह से Anwar के Wipro कंपनी के शेयर की कीमत तो नहीं बढ़ी पर Stock Split की वजह से Anwar के Wipro के 100 शेयर करोड़ो शेयर शेयर में बदल गए ।

नीचे मैंने आपको एक Table दिया है जिसमें Wipro कंपनी ने कब कब Stock Split किया है और Anwar के 100 शेयर कैसे करोड़ो शेयर हो गए ये बताया है ।

| Stock Split Meaning in Hindi |
YearStock Split Declared by the CompanyTotal Number of Anwar’s Share
19800100
19811:1200
19851:1400
1986Company split the share to Rs. 104000
19871:18000
19891:116,000
19921:132,000
19951:164,000
19972:11,92,000
1999Company Split the share to Rs. 29,60,000
20042:128,80,000
20051:157,60,000
20102:396,00,000
20171:11,92,00,000
20191:32,56,00,000

| Stock Split Meaning in Hindi |

आज के लिए इतना ही हमारे Notification को Allow जरूर करे जिससे आपको हमारे ब्लॉग की Updation सबसे पहले मिले और इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता लग जाये Stock Split के बारे में ।

9390cookie-checkStock Split Meaning in Hindi

Leave a Comment