| Exit Load in Mutual Fund |
हैलो कैसे हो आप सब आज हम बात करेंगे की Exit Load क्या होता है म्यूच्यूअल फण्ड में । पिछले ब्लॉग में मैंने आपको यह बताया था कि Expense Ratio क्या होता है म्यूच्यूअल फण्ड में और कैसे Expense Ratio आपको लाखों का नुकसान करा सकता है । अगर आपको नहीं पता कि Expense Ratio क्या है, तो आप मेरा Expense Ratio वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो । आज हम Exit Load के बारे में बात करेंगे ।
जब भी हम Expense Ratio की बात करते है तो हमें हर साल Expense Ratio के नाम पर कुछ Fee या Charges देने पड़ते है । जो हर साल लिए जाते है जब तक आप म्यूच्यूअल फण्ड में Invested हो । लेकिन Exit Load Expense Ratio से बिलकुल अलग होता है । जब भी आप म्यूच्यूअल फण्ड को कम समय में या एक साल के अंदर बेचते है तो AMC आपसे कुछ Fee या Charges के रूप में आपसे Exit Load लेती है । यह इस लिए किया जाता है ताकि आप म्यूच्यूअल फण्ड को जल्दी बेच न सके और उस म्यूच्यूअल फण्ड को आप लम्बे समय के लिए रख सके ।
| Exit Load in Mutual Fund |
Exit Load 1% होता है, यह कुछ म्यूच्यूअल फण्ड द्वारा लिया जाता है और कुछ म्यूच्यूअल फण्ड वाले Exit Load को नहीं लेते । यह SIP or Lumpsum में अलग – अलग तरीके से काम करता है । वैसे देखा जाये तो 1% Exit Load कुछ भी नहीं है, क्योंकि 1 लाख के ऊपर सिर्फ और सिर्फ हमे 1 हज़ार रुपये ही देने है । पर अगर हम इस 1% को Institutional Investor के हिसाब से देखे तो 1% बहुत ज्यादा है, क्योंकि Institutional Investor लाखों रुपये नहीं बल्कि करोड़ो रुपये ले कर आते है ।
मान लो अगर Institutional Investor 1 करोड़ रुपये म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करते है और अगर वह 1 साल से पहले म्यूच्यूअल फण्ड को बेच देते है तो उन्हें 1 लाख रुपये देने पड़ते है Exit Load के नाम पर जो की बहुत ज्यादा है । Exit Load हमेशा आपकी म्यूच्यूअल फण्ड की यूनिट पर लगता है न की आपकी इन्वेस्ट की हुई Amount पर, क्योंकि म्यूच्यूअल फण्ड हमेशा बढ़ता और कम होता रहता है इसलिए हमेशा म्यूच्यूअल फण्ड वाले Exit Load को हमेशा म्यूच्यूअल फण्ड की Unit के हिसाब के काटते है । Lumpsum और SIP में Exit Load अलग अलग तरीके से कटा जाता है ।
Lumpsum में Exit Load
Lumpsum में Exit Load बिलकुल आसान तरीके से काटी जाती है । Lumpsum में आपने एक म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट किया अगर आपने उसे 1 साल तक रखा तो आपको कोई Exit Load Fee नहीं देनी होगी । पर आपने 1 साल के अंदर उस म्यूच्यूअल फण्ड को बेच दिया तो जितनी आपको म्यूच्यूअल फण्ड की यूनिट मिली है उस के हिसाब से आपको 1% Exit Load Fee देनी होगी ।
SIP में Exit Load
SIP में Exit Load अलग तरीके से काटा जाता है या ऐसा कहें कि SIP में Exit Load हमेशा ही लिया जाता है । क्योंकि SIP में आप हर महीने म्यूच्यूअल फण्ड की यूनिट को खरीद रहे होते है और जिन म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट को 1 साल हो गए होते है तो उन म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट पर आपको कोई भी Exit Load नहीं लिया जाता पर जिन म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट को 1 साल नहीं हुए होते उन पर आपको Exit Load देना ही पड़ता है । जैसे कि आपने एक म्यूच्यूअल फण्ड में हर महीने इन्वेस्ट करने का सोचा है और आप उस म्यूच्यूअल फण्ड में तीन साल तक इन्वेस्ट करने की सोच रहे है ।
तो आपको हर महीने 1 म्यूच्यूअल फण्ड की यूनिट मिल रही होती है और आपको तीन साल तक 36 म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट मिल गई है (12 x 3 = 36) । जब आप उस म्यूच्यूअल फण्ड को तीन साल बाद बेचोगे तो आपको तीन साल के हिसाब से नहीं यानि कि 36 unit के हिसाब से नहीं बल्कि 11 म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट से हिसाब से आपको Exit Load देना होगा क्योंकि 25 म्यूच्यूअल फण्ड की unit को एक साल से ऊपर का समय हो चुका होगा और 11 म्यूच्यूअल फण्ड की यूनिट को अभी 1 साल नहीं हो हुआ होगा ।
| Exit Load in Mutual Fund |
अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो Like और Share जरूर करे और हमारी Notification को Allow जरूर करे ताकि आपको हर ब्लॉग की Notification सबसे पहले मिले ।