What is Dividend in Hindi

Spread the love

| What is Dividend in Hindi | | Dividend kya hai | | Dividend meaning in hindi |

हैलो दोस्तों, कैसे हो आप सब आज का विषय (Topic) है डिविडेंड । पिछले ब्लॉग में मैंने आपको Bonus Share के बारे में बताया था । अगर अपने वह ब्लॉग नहीं पढ़ा तो आप Bonus Share वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो । Bonus Share या Stock Split में कंपनिया आपको फ्री में Extra Shares देती है अगर अपने उस कंपनी के शेयर्स लिए हुए हैं । लेकिन Bonus Share या Stock Split में में कम्पनियाँ जिस Ratio में आपको Bonus Share देती हैं, उसी Ratio में कंपनी अपने स्टॉक के Price को भी कम कर देती है । यह जानने के लिए कि कम्पनियाँ अपने शेयर के प्राइस को कम क्यों करती है उसके लिए आप Stock Split वाला ब्लॉग जरूर पढ़े ।

John D. Rockefeller डिविडेंड के बारे में “Do you know the only thing that gives me pleasure? It’s to see my dividends coming in”. यानि कि “मुझे बस एक ही चीज़ ख़ुशी देती है और वो है अपने डिविडेंड को आते हुए देख़ना ।” जैसे आप अगर नौकरी करते हो, तो जब आपका वेतन Salary आता है तो आपको बहुत ख़ुशी होती है वैसे ही जिन लोगो ने Stock Market में इन्वेस्ट किया होता है तो जब उन्हें उनको डिविडेंड मिलता है तो उनको भी बहुत ख़ुशी होती है ।

| What is Dividend in Hindi | | Dividend kya hai | | Dividend meaning in hindi |

अगर आप शेयर मार्किट में रूचि रखते हैं तो अपने डिविडेंड के बारे में जरूर सुना होगा । Warren Buffett को स्टॉक को स्टॉक मार्किट की दुनिया में सबसे अमीर आदमी माना जाता है । वह डिविडेंड से हर साल 5000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाते हैं । तो चलिए जानते है डिविडेंड क्या है ?

डिविडेंड का मतलब है लाभ Profit का कुछ हिस्सा । जब किसी कंपनी को Profit होता है तो साल के अंत में वह अपने सारे खर्चो को निकाल लेती है । इसके बाद भी कंपनी के पास काफी सारा पैसा बच जाता है तो वह बचा हुआ पैसा अपने Share Holder मतलब कि जिन्होंने उस कंपनी के शेयर लिए होते है उन्हें कुछ Extra पैसा फ्री में देती है डिविडेंड के रूप में ।

डिविडेंड कंपनियों द्वारा Demat Account में अपने आप डाल दिया जाता है, जैसे आपको आपकी सैलरी मिलती है । वैसे ही कंपनियों द्वारा डिविडेंड दिया जाता है । Salary और डिविडेंड में इतना फर्क है की सैलरी लेने के लिए आपको काम करना पड़ता है लेकिन डिविडेंड लेने के लिए आपको कुछ नहीं करना पड़ता बस आपको कंपनी के शेयर होल्ड करने पड़ते है ।

| What is Dividend in Hindi | | Dividend kya hai | | Dividend meaning in hindi |

डिविडेंड देना पूरी तरह से कंपनी के ऊपर होता है जाहे तो कंपनी साल में एक बार डिविडेंड दे सकती है जिसे हम Final Dividend कहते है । चाहे तो कंपनी साल में दो या तीन बार डिविडेंड दे सकती है जिसे हम Interim Dividend कहते है ।

Stock Split ब्लॉग में मैंने आपको एक सच्ची कहानी बताई थी उसे जानने के लिए ये Stock Split वाला ब्लॉग पढ़े । इस कहानी में एक मोहम्मद अनवर नाम का व्यक्ति है जिसने Wipro कंपनी के शेयर लिए हुए है ।अगर उसने अभी भी Wipro कंपनी के शेयर Hold किये है तो वह हर साल डिविडेंड की मदद से ही करोड़ो रुपये कमा रहा है और वह भी बिना कुछ किये ।

डिविडेंड हमेशा आपकी इन्वेस्टमेंट अमाउंट के आधार पर दिया जाता है । कुछ कंपनिया 0.5% का डिविडेंड देती है तो कुछ कंपनिया 12% का डिविडेंड भी देती है । मगर ऐसा नहीं है कि जो कंपनी कम डिविडेंड दे रही है वह कंपनी अच्छी नहीं है या जो कंपनी ज्यादा डिविडेंड दे रही है वह कंपनी बुरी नहीं है ।

मैंने आपको नीचे एक तस्वीर दी है जिसमे ITC (Indian Tobacco Company) के डिविडेंड के बारे में बताया है । ITC कंपनी 2.85% का डिविडेंड दे रही है ।

| What is Dividend in Hindi | | Dividend kya hai | | Dividend meaning in hindi |

Dividend Meaning in Hindi

ये कंपनी साल में 2 या 3 बार डिविडेंड देती है और स्टॉक मार्किट में ये कहा जाता है की सबसे अच्छा डिविडेंड ITC कंपनी का है ।

अब अगर अपने इस कंपनी में 10,000 रुपये लगाए या इन्वेस्ट किये है तो जब भी ITC कंपनी डिविडेंड देगी तो आपको 300 रुपये मिल जायेगे 3% डिविडेंड के हिसाब से । आपको यह अमाउंट बहुत कम लग रही होगी । पर अगर किसी ने 1,00,00,000 (एक करोड़) रुपये इन्वेस्ट किये है तो उसे 3% डिविडेंड के हिसाब से 3,00,000 (3 लाख) रूपए मिल जायेगे । जब भी ITC कंपनी डिविडेंड देगी और खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना पड़ रहा ।

| What is Dividend in Hindi | | Dividend kya hai | | Dividend meaning in hindi |

डिविडेंड का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इसमें कंपनी को अपने Share Price को कम नहीं करना पड़ता जैसे वह Bonus Share या Stock Split में करती है ।

उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और लोगो को भी इस के बारे में पता लग सके । हां हमारी Notification को Allow करना मत भूले, Notification को Allow करने से जब भी हम कोई नया ब्लॉग लिखेंगे तो उसकी Information आपको सबसे पहले मिलेगी ।

10140cookie-checkWhat is Dividend in Hindi

Leave a Comment