What is SIP and Lumpsum in Hindi

Spread the love

| What is SIP and Lumpsum in Hindi | हैलो दोस्तों, कैसे हो आप सब उम्मीद है आप सब अच्छे होंगे, आज मैं आपको SIP और Lumpsum क्या है इसके बारे में बताऊँगा और ये भी बताऊँगा कि SIP और Lumpsum में से आपके लिए कौनसा अच्छा है । तो चलिए ब्लॉग को शुरू करते है ।

1. What is SIP

आपने वह कहावत तो सुनी होगी कि बूंद – बूंद से घड़ा भरता है । यह कहावत SIP पर बिल्कुल सही सिद्ध होती है । SIP का पूरा नाम Systematic Investment Plan है । SIP के जरिए आप थोड़े से पैसो से लम्बे समय के बाद अमीर बन सकते हो । SIP के जरिये आप छोटी सी Amount जो कि 500 रुपये या 1000 रुपये भी हो सकती है वह आप Regular Interval पर जो कि एक हर महीने, दो महीने बाद या हर हफ्ते भी हो सकती है ।

इस SIP को समझने के लिए मैं आपको एक उदाहरण देता हूँ । जैसे कि हम कोई घर को खरीदने के लिए लोन लेते है । इस लोन लेने का कारण सिर्फ एक ही होता है कि हमारे पास इतना ज्यादा पैसा नहीं होता कि हम एक साथ उस घर को खरीद सके । तो हम लोन लेते है और बदले में हर महीने हम कुछ पैसा लोन या EMI के रूप में देते रहते है और कुछ सालो के बाद जब वह सारा लोन ख़त्म हो जाता है जो हमने SIP या EMI के रूप में लिया था तब घर हमारा हो जाता है । लेकिन EMI और SIP में एक अंतर होता है । EMI या लोन में आपको ब्याज देना पढ़ता है, जबकि SIP में आपको ब्याज मिलता है ।

What is SIP and Lumpsum in Hindi

अब मान लो आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है Invest करने के लिए और आपको पता है कि म्यूच्यूअल फण्ड आपको अमीर बना सकता है तो आप SIP के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हो ।

आप हर महीने 500, 1000 या जितना आप चाहो SIP के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड में लगा सकते हो और ये रुपये आपके अकाउंट से अपने आप कट जाया करेंगे अगर अपने Auto Debit का Option Select कर रखा होगा ।

आपका थोड़ा का पैसा हर महीने आपको काफी पैसा इकठा करके दे सकता है, क्योंकि म्यूच्यूअल फंड्स में आपको ब्याज 12% से 20% चक्रवर्धी ब्याज Compound Interest मिलता है । Compound Interest के जरिये आप बहुत अमीर बन सकते हो । अगर आपको नहीं पता की Compound Interest क्या है तो आप मेरा Compound Interest वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो ।

SIP के फ़ायदे

  1. SIP के जरिये आप हर महीने थोड़े पैसो से लम्बे समय के बाद अमीर बन सकते हो ।
  2. SIP के जरिये आप Compound Interest का फायदा उठा सकते हो ।
  3. SIP में आपको मार्किट को देखने की जरुरत नहीं होती कि मार्किट ऊपर जा रही है या नीचे । आप हर महीने पैसो को Invest कर रहे होते हो, तो कभी आप सस्ते में म्यूच्यूअल फण्ड की Unit को खरीदते हो तो कभी आप म्यूच्यूअल फण्ड की Unit को महंगे में खरीद रहे होते हो । लेकिन लम्बे समय में SIP आपको बहुत अच्छे Return मिलते है । | What is SIP and Lumpsum in Hindi |

2. What is Lumpsum in Hindi

| What is SIP and Lumpsum in Hindi |

Lumpsum SIP से बिल्कुल अलग है । Lumpsum में आप SIP की तरह हर महीने नहीं बल्कि एक बार सारा पैसे म्यूच्यूअल फण्ड या स्टॉक में Invest कर देते हो ।

उदाहरण के तौर पर आपके पास 50,000 हज़ार रुपये है और आप उन पैसो को स्टॉक मार्किट में Invest करना चाहते हो । तो आप 50,000 के 50,000 रुपये एक साथ स्टॉक मार्किट में या उन पैसो का स्टॉक खरीद लेते हो तो आप ने स्टॉक को lumpsum के रूप में लिया है । Lumpsum का एक नुकसान भी है इसमें आपको हर समय मार्किट को देखना पड़ता है कि मार्किट ऊपर जा रही है या नीचे । अगर आप मार्किट को नहीं देखते और सारा पैसा एक साथ लगा देते हो तो आपसे गलती भी हो सकती है । आप पैसे को उस समय पर भी Invest कर सकते हो जब स्टॉक या म्यूच्यूअल फण्ड अपने सबसे ऊंचे सत्तर पर भी हो सकता है । ऐसी हालत में आपका पैसा कम भी हो सकता है ।

Lumpsum का एक फायदा भी है अगर आप अच्छे को देख रहे हो आपको पता होता है कि कौनसा शेयर नीचे जा रहा है ताकि आप पैसे को Invest कर सको ।

What is SIP and Lumpsum in Hindi

आपको lumpsum का एक उदाहरण देता हूँ अगर आपके पास पैसा है तो आपको कब मार्किट में Invest करना चाहिए । जैसे कि आपने देखा ही होगा 2020 में Lockdown लगा था और Lockdown में सभी काम बंद हो गए थे जिस वजह से स्टॉक मार्किट और म्यूच्यूअल फण्ड में बहुत बड़ी गिरावट आई थी अगर आपने उस समय पर Lumpsum पैसा किसी भी स्टॉक या शेयर में Invest किया होता तो 6 महीने बाद आपका पैसा 2 या 3 गुना हो गया होता ।

SIP और Lumpsum में क्या अच्छा है ये आपके ऊपर है है अगर आपके पास Lumpsum के के लिए पैसे है और आप मार्किट को अच्छे से देख रहे हो और आपको पता है कि इस स्टॉक में गिरावट है और ये वाला स्टॉक ऊपर जायेगा तो आप lumpsum में पैसे को Invest कर सकते हो । लेकिन अगर आपके पास पैसा तो है पर समय नहीं है मार्किट को देखने का और आप में क्षमता है लम्बे समय तक मार्किट में टिके रहने कि तो आप SIP कर सकते हो ।

दोस्तों, आपको ये वाला ब्लॉग कैसा लगा आप मुझे Comment करके बता सकते हो और अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो आप इस ब्लॉग को शेयर भी कर सकते हो । ऐसी ही Information के लिए हमारे इस ब्लॉग Roop Fin के साथ जुड़े रहे । | What is SIP and Lumpsum in Hindi |

6150cookie-checkWhat is SIP and Lumpsum in Hindi

Leave a Comment