What is Equity Debt and Hybrid Mutual Funds in Hindi

Spread the love

| What is Equity Debt and Hybrid Mutual Funds in Hindi | हैलो दोस्तों, कैसे हो आप सब आज मैं आपके लिए Asset Based Mutual Funds के बारे में बात करेंगे । पिछले ब्लॉग में हमने Structure Base Mutual Funds क्या है इस के बारे में बात की थी । अगर आपको नहीं पता कि Structure Base Mutual Fund क्या हैं तो आप मेरा Structure Base Mutual Funds वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो ।

वैसे तो लोगों को लगता है कि सब म्यूच्यूअल फण्ड एक जैसे है चाहे तो कोई सा भी खरीद लो, क्या फर्क पड़ता है । म्यूच्यूअल फण्ड का तो काम ही है आपके पैसों को लेना और उन पैसों को Portfolio of Stocks यानि की अलग अलग स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना । पर ऐसा नहीं है । म्यूच्यूअल फण्ड भी कई तरीके के होते है । जो मैंने आपको इस ब्लॉग में बताया है ।

तो चलो ब्लॉग को शुरू करते है । Asset Base म्यूच्यूअल फण्ड तीन प्रकार के होते है ।

1 Equity Mutual Fund

2 Debt Mutual Fund

3 Hybrid Mutual Fund

1 Equity Mutual Fund

Equity Mutual Funds में आपका पैसा स्टॉक मार्किट की अलग अलग कंपनियों में लगता है । इस Equity Mutual Funds को हम growth funds भी कहते है क्योंकि इसमें आपका पैसा अच्छी अच्छी कंपनियों में लगता है । इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि आप कम पैसों में भी अच्छी या नई कंपनी खरीद या उनके स्टॉक भी खरीद सकते हो । इसमें आपको एक सुविधा और मिल जाती है कि आप इसमें अपनी पसंद से म्यूच्यूअल फण्ड चुन सकते हो जो आपके पैसों को Large Cap, Mid Cap or Small Cap जैसे कंपनियों के स्टॉक खरीद सकते हो । अगर आपको नहीं पता की Large, Mid or Small Cap क्या है तो आप मेरा Large, Mid or Small Cap वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो । | What is Equity Debt and Hybrid Mutual Funds in Hindi |

Equity Mutual Funds में ऐसा कहा जाता है कि जितने लम्बे समय के लिए आप Equity Mutual Funds में निवेश करते रहेंगे उतना आपको अधिक फायदा होगा । अगर आप दो या तीन साल के लिए निवेश करना चाहते है तो यह Equity Mutual Fund आपको उतना फायदा नहीं देगा । कम समय यानि की 2 या 3 साल में यह म्यूच्यूअल फण्ड 10% से 12% का return देता है लेकिन अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करते हो यानि कि 15 से 20 साल तो यह म्यूच्यूअल फण्ड आपको 18% से 20% तक का return दे सकता है ।

2. Debt Mutual Funds

Debt Mutual Funds Equity Mutual Funds से ज्यादा सुरक्षित होते है । सुरक्षित तो Equity Mutual Funds भी है क्योंकि आपके थोड़े से पैसे 10 – 15 कंपनियों में लग रहे होते है । 10 – 15 कंपनियों का एक साथ डूबना बहुत ही मुश्किल होता है । लेकिन इस Mutual Funds में आपका पैसे कुछ निर्धारित समय के लिए लॉक हो जाता है और इस इस Mutual Funds में आपका पैसा Government Securities, Corporate Bonds, Treasury Bills आदि यानि कि आपका पैसा सिर्फ और सिर्फ सरकारी योजनाओं में लगाया जाता है वह भी कुछ निर्धारित समय के लिए जैसे कि 3 – 5 साल के लिए । अगर आप सुरक्षित जगह पैसो को इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आप इस Mutual Funds को चुन सकते हो ।

इन Mutual Funds की एक ख़ास बात यह है कि इसमें आपको FD, RD, Post Office Scheme से ज्यादा ब्याज मिलता है पर इसका ब्याज Equity Mutual Funds से कम ही होता है, इसमें आपको 10% से 12% तक ब्याज मिल जाता है ।

| What is Equity Debt and Hybrid Mutual Funds in Hindi |

3. Hybrid Mutual Funds

Hybrid Mutual Funds वह म्यूच्यूअल फंड्स होते है जो आपके पैसे एक जगह नहीं बल्कि अलग अलग जगह इन्वेस्ट करते है । मतलब कि वह आपका पैसा सिर्फ स्टॉक या सरकारी योजनाओं में नहीं बल्कि अलग अलग जगह इन्वेस्ट करते है । Hybrid Mutual Funds में आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसे Equity, Securities और Gold में भी इन्वेस्ट किया जाता है । इस वजह से इसको सबसे सुरक्षित म्यूच्यूअल फण्ड कहा गया है अगर आपने इस म्यूच्यूअल फण्ड में हर महीने 1000 रुपये लगाए है तो आप हर महीने उन 1000 रुपये से सोना भी खरीद रहे हो, स्टॉक भी खरीद रहे हो और यहाँ तक कि आप सरकारी योजनाए भी खरीद रहे हो । अगर हम लम्बे समय की बात बात करें तो इस म्यूच्यूअल फण्ड ने भी 10 – 12 साल के बाद 20% तक का Return दिया है ।

आपने म्यूच्यूअल फण्ड की यह ad तो देखी या सुनी होगी, जिसमें कहा गया है “Equity में इन्वेस्ट कर growth का है Chance, Debt में इन्वेस्ट करो यही एक safe chance, Gold लो Gold सब यही करते है, घबराईये मत ICICI Prudential Mutual Funds आपके लिए लाया है तीनो में इन्वेस्ट करने का चांस” इस ad में वह Hybrid Mutual Funds की ही बात कर रहे है । ICICI Prudential Mutual Funds पैसे को स्टॉक, सरकारी योजनाओं और सोने में इन्वेस्ट कर रहे है ।

अंत में मैं आपको इतना ही कहूँगा कि अगर आप कोई म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो आपको पता होना चाहिए कि आप किस टाइप के म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर रहे है और मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरे इस ब्लॉग से आपको पता लग गया होगा कि आपके लिए कौनसा म्यूच्यूअल फण्ड सही है ।

अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो Like और Share जरूर करे और ऐसे ही ब्लॉग के लिए हमारे ब्लॉग Roop Fin से जुड़े रहे ।

5510cookie-checkWhat is Equity Debt and Hybrid Mutual Funds in Hindi

Leave a Comment