What is Bitcoin in Hindi

Spread the love

What is Bitcoin in Hindi

हैलो दोस्तों, आज हम Bitcoin या Crypto Currency क्या है इस के बारे में बात करेंगे । आपने बहुत सुना होगा कि Bitcoin में पैसें मत लगाना इसमें पैसे डूब जाएँगे या Bitcoin को वह लोग इस्तेमाल करते हैं जो Black Money को सरकार से छुपाना चाहते है, Black Money यानि कि गैर कानूनी तरीके से कमाया हुआ पैसा । आपने ये भी सुना होगा कि Bitcoin को सरकार Ban करने वाली है ।

लेकिन इस ब्लॉग को शुरू करने से पहले मैं आपको इतना कहूँगा कि मैं आपको Information दे सकता हूँ Bitcoin में निवेश करना या नहीं करना ये आपके ऊपर है इसमें अगर आपको फ़ायदा या नुकसान होता है तो मैं जिम्मेवार नहीं हूँ ।

आज के इस ब्लॉग में आपको सब पता लग जाएगा कि इसकी शुरुआत क्यों हुई, क्यों यह हमेशा चर्चा में रहता है । लेकिन इस Topic को शुरू करने से पहले हमें कुछ पुराने समय में जाना होगा ।

What is Bitcoin in Hindi

पुराने समय में न तो Bitcoin होता था और न ही Money (यानि कि पैसे) । तो लोग चीज़े या सामान कैसे खरीदते थे । पहले के समय में चीज़ो का आदान प्रदान होता था जैसे कि मेरे पास गेंहू है और मैंने अपने गेहूँ किसी को दे दिया और जिसको मैंने गेहू दिया है मान लो उसके पास चावल है तो वह मुझे चावल दे देता है । इस अदला बदली (Exchange) को हम Bartar System कहते थे । इस सिस्टम में एक प्रॉब्लम Problem थी अगर मैं किसी को गेहूँ दे रहा हूँ और उस इंसान को गेहूँ दे रहा हूँ और उस इंसान को गेहूँ चाहिए तो वह गेंहू तो रख लेता था मगर उसके बदले में अगर वह दाल दे रहा है और दाल मुझे नहीं चाहिए तो मुझे दाल मजबूरन लेनी ही पड़ती थी । | What is Bitcoin in Hindi |

इस Bartar System कि Problem को हल करने के लिए सरकार ने Currency (यानि कि पैसो) की शुरुआत की । इसमें सरकार क्या करती थी वह आपसे सोना ले लेती थी और सोने के बदले में आपको नोट या अपने देश की Currency दे देती थी इस भरोसे पर कि जितने की Currency या पैसा सरकार के पास है उतने का सोना (Gold) भी सरकार के पास है । लेकिन इसमें भी एक दिक्कत थी सरकार चाह कर भी अपने हिसाब से Currency या नोट नहीं छाप सकती थी क्योंकि सरकार को सोने के बराबर ही नोट छापने का आदेश था । | What is Bitcoin in Hindi |

What is Bitcoin in Hindi

दिक्कत को हल करने के लिए सरकार ने लोगो को कहा कि अब हम सोने को रख कर आपको सोने के बराबर नोट या पैसे नहीं देंगे । अब हम लोगो को वादा करेंगे कि इस नोट की इतनी कीमत है । तभी आज कल आप नोट पर देखते होंगे कि नोट पर लिखे होता है मैं धारक को इतने पैसे देने का वचन देता हूँ । इस का मतलब ये हुआ की अगर 500 के नोट है तो उस नोट की कीमत 500 रुपये ही है न ज्यादा न ही कम और ये RBI दुबारा निर्धारित की जाती है । इससे सरकार को बहुत फायदा हुआ वह जितना चाहे नोट छाप सकती है अब उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है और ये सब System भरोसे पर चल रहा है ।

अगर सरकार कह रही है कि मैं धारक को 100 रुपये देने का वचन करती हूँ तो वह धारक मतलब लोगों को 100 रुपये दे रही है । इसी भरोसे के आधार पर हम लोग 100 रुपये को 100 रुपये और 500 को 500 रुपये मान लेते है और उस नोट के बदले में कोई सामान ले लेते है । लेकिन तब क्या हो सरकार अपना वचन ही तोड़ दे । ऐसा हुआ भी है सरकार ने 2016 में एक दम से ही 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे ।

What is Bitcoin in Hindi

ये भरोसे वाला सिस्टम हमारे देश द्वारा ही नहीं बल्कि बाकि देश द्वारा भी चलाया जा रहा है । जैसे कि हमारे यहाँ Indian Rupee को RBI Control करता है, वैसे ही US Dollar को US का Central बैंक Control करता है ।

बैंक एक तरह से आपके जमा किये हुए पैसो से खेलता है । अगर आपको नहीं पता कि बैंक आपके पैसों से कैसे खेलता है तो आप मेरा How Bank Earn Money वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो । बैंक आपके पैसो को अपनी मर्ज़ी से काफी जगह इस्तेमाल करता है और कई बार ऐसे लोगो को पैसे दे देता है जो बैंक के दिए हुए पैसों को वापिस नहीं कर पाते । | What is Bitcoin in Hindi |

2008 तक तो सब ठीक चल रहा होता है लेकिन 2008 में Financial Crisis आता है जिस कारण एक दम से 25 बैंक एक साथ डूब जाते है । जिन लोगों ने उन 25 बैंको में पैसे लगाया या जमा कराया था उन सबके पैसे भी डूब गए । ऐसा India में भी हुआ है हमें India में भी बैंक डूबते हुए या ख़तम होते हुए दिखे है । 2008 के बाद लोगों का बैंक से विश्वास उठ जाता है ।

1. बिटकॉइन क्या है ?

2008 में Santoshi Nakamoto ने Bitcoin का अविष्कार किया । Bitcoin भी बैंक या सरकार की तरह भरोसे (Trust) पर चलता है । Santoshi Nakamoto एक White Paper Release करते है Internet पर जो मैंने नीचे दिया ।

जो मैंने आपको ऊपर तस्वीर दी है उसकी पहली तीन लाइन में ही सब साफ है की Bitcoin क्या है । Bitcoin एक Electronic Cash है जिसे आप देख तो सकते है पर छू नहीं सकते क्योंकि ये Electronic है । यह आपको हमेशा मोबाइल या कंप्यूटर पर ही दिखेगा । बिटकॉइन एक ऐसा तरीका है एक Person से दूसरे Person को पैसे भेजने के जिसमे बैंक या सरकार Financial Institution नहीं आता ।

What is Bitcoin in Hindi

इसमें किसी को नहीं पता होता की कब किसके Account में कितना पैसा गया है और किसने भेजा है । यह सीधा एक इंसान के Account से दूसरे इंसान के Account में transfer हो जाता है । दरअसल जब हम किसी को पैसे भेजते है तो बैंक को भी पता होता है, भेजने वाले को भी और जिसके account में पैसे जा रहे होते है उसको भी पता होता है की कब कितने पैसे आये है या गए है ।

लेकिन Bitcoin में न तो भेजने वाले को और न ही लेने वाले को पता है कि किसके पास और किसने पैसे या Bitcoin भेजे है । नीचे मैंने आपको एक Bitcoin की Transaction दिखाई है जिसमें किसी का नाम, पता कुछ नहीं है । बस दो Code है एक भेजने वाले का और एक प्राप्त करने वाले का । नीचे वाली तस्वीर में इतना पता है कि कितने Bitcoin किस अकाउंट में गए है पर वह अकाउंट किस का है ऐसी कोई Information नहीं है । सबसे बड़ी बात और हैरान करने वाली बात यह है कि Santoshi Nakamoto कौन है, कहा रहता है और कैसा दिखता है यह आज तक किसी को भी नहीं पता ।

What is Bitcoin in Hindi

2. Who confirm Bitcoin transaction

जब हम बैंक की बात करते है तो बैंक के जरिये जब हम किसी को पैसे भेजते है तो बैंक Confirm करता है की सारी Details ठीक है एक आदमी से दूसरे आदमी के अकाउंट में पैसे भेज दिए जाएँ ।

लेकिन बिटकॉइन में किसी को कुछ नहीं पता कि कौन किसको बिटकॉइन भेज रहा है तो इनकी Transaction Miner द्वारा confirm की जाती है । अब ये miners कौन है, miner बिटकॉइन की बहुत ही जटिल गणित की Equation को हल करते है । ऐसी गणित Equation जो इंसान द्वारा कभी भी हल नहीं होती और ये सब काम इंसान द्वारा नहीं बल्कि Computers द्वारा की जाती है । Minning तो इंसान द्वारा ही की जाती है । इंसान महंगी Computer Machine लेते है या Graphic Card को खरीदते है और फिर वह कंप्यूटर या Graphic कार्ड अपने आप बिटकॉइन की ट्रांसक्शन या जटिल गणित की Problem को हल करती है ।

What is Bitcoin in Hindi

इस काम में पैसा और बिजली बहुत लगती है । अगर इस काम में पैसा और बिजली बहुत लगती है तो इंसान माइनिंग क्यों करते है या माइनिंग मशीन क्यों खरीदते है । वह ऐसा इसलिए करते है क्योंकि इन जटिल Equation को हल करने पर उन्हें उसे मशीन द्वारा बिटकॉइन प्राप्त होते है जिसे वह कभी भी बेच सकते है । ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई इंसान माइनिंग मशीन लगाता है, अगर उसने 1 लाख की मशीन लगाई है तो उसे हर महीने 10,000 रुपये के बिटकॉइन मिलते है । अगर कोई 5 लाख की माइनिंग मशीन लगता है तो उसे हर महीने 50,000 रुपये के बिटकॉइन मिलते जाते है और यह अपने आप उसके अकाउंट में Transfer हो जाते है ।

मैंने माइनिंग मशीन तो नहीं लगाई तो इस बात में कितनी सचाई है मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन इतना कह सकता हूँ अगर माइनिंग मशीन से फायदा होता है तभी तो लोग इन मशीन को लगते है । नीचे मैंने आपको तस्वीर दी है कि माइनिंग मशीन दिखती कैसी है ।

What is bitcoin in hindi

3. लोग बिटकॉइन को क्यों पसंद करते है ?

बिटकॉइन को लोग इसलिए पसंद करते है एक तो जो इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होती । अब आपका पैसा सिर्फ आपका है बल्कि बैंक या सरकार का नहीं और दूसरा यह आपको महंगाई से भी बचाता है लोग इसे Asset की तरह मानते है । अगर आपको नहीं पता कि Asset क्या तो आप मेरा Asset and Liability वाला ब्लॉग पद सकते हो ।

अभी तो मैं आपको थोड़ा ही बताऊँगा कि महंगाई क्या है । महंगाई यानि कि चीज़ो के दाम का बढ़ना और आपके नोट या पैसे की कीमत का कम होना । जैसे आज आपके पास या बैंक में 2 लाख रुपये रखे है और आप अभी के समय में उस 2 लाख से काफी कुछ खरीद सकते हो । पर अगर आप आज से 10 साल बाद की बात करो तो आपके 2 लाख रुपये सिर्फ 1 लाख रुपये रह जायेगा और जो आज अपने 2 लाख का समान लिया है वह 10 साल बाद 3 लाख तक का हो जायेगा ।

उदाहरण के लिए आज से 30 साल पहले 100 रुपये की बहुत कीमत होती थी और काफी समान आ जाता था लेकिन अब 100 रुपये की कीमत कुछ भी नहीं है और 100 रुपये में आज कल कोई अच्छा समान नहीं आता । इस महंगाई का सबसे बड़ा कारण सरकार ही है सरकार जितना जाहे उतने नोट छाप सकती है । इस वजह से नोट की जो Supply है वह Unlimited हर साल करोड़ की गिनती में नोट छापे जाते है । ये सब कुछ मैं आपको किसी और ब्लॉग में बताऊँगा कि कैसे पैसे की कीमत कम होती है और क्यों सरकार की वजह से महंगाई बढ़ती है ।

What is Bitcoin in Hindi

अब बिटकॉइन आपको महंगाई से इसलिए बचाता है क्योंकि बिटकॉइन की जो Supply है वह बहुत ही कम है । यानि कि सिर्फ ओर सिर्फ 21,000,000 (2 Crore 10 Lakh) बिटकॉइन ही मार्किट में आने है और 2 करोड़ 10 लाख में से 1 करोड़ 93 लाख बिटकॉइन मार्किट में आ चुके है । 21,000,000 – 19,100,000 = 2,000,000 (20 लाख) बिटकॉइन अब मार्किट में बचे या रह गए है । जब पूरे 21,000,000 बिटकॉइन मार्किट में थे तब इसकी कीमत 65 रुपये थी और अब जब 2,000,000 बिटकॉइन रह गए है तो इसकी कीमत 22 लाख हो गई है । जैसे जैसे बिटकॉइन मार्किट में कम होते रहेंगे वैसे वैसे इसकी कीमत बढ़ती रहेगी ।

4. क्यों बिटकॉइन में निवेश जोखिम भरा है ।

जी हाँ बिटकॉइन में निवेश करना जोखिम से भरा है । आपकी एक गलती बहुत भारी पढ़ सकती है ।

1. जब हम स्टॉक मार्किट की बात करते है तो स्टॉक मार्किट एक दिन में जब गिरती है तो 3% या 4% ही गिरती है वह भी बहुत मुश्किल से लेकिन बिटकॉइन एक दिन में ही 15% से 20% गिर जाता है इस मार्किट में एक दिन में ही पैसे दो या तीन गुना हो जाते है और जब गिरती है तो दो या तीन गुना पैसे कम भी हो जाते है ।

2. अगर हम बैंक का उदाहरण ले तो बैंक में अगर अपने किसी को पैसे भेजे लेकिन वह किसी वजह गलत Account में चले जाते है तो बैंक आपको आपके पैसे वापिस कर देता है अगर आप सही हो की आपसे गलती से किसी और के अकाउंट में पैसे चले गए है क्योंकि बैंक के पास सारा रिकॉर्ड होता है । लेकिन बिटकॉइन में अगर आपसे गलती से किसी ओर के अकाउंट में पैसे चले जाते तो आपका चाहे वह 1 रुपये हो या 1 करोड़ आप उसे वापिस हासिल नहीं कर सकते । क्योंकि आपको नहीं पता, आपको क्या दुनिया में किसी को नहीं पता की किसने किसको बिटकॉइन भेजे है क्योंकि जिसके Account में पैसे गए है वह कहा रहता है इसका कोई Record नहीं है ।

What is Bitcoin in Hindi

3. बिटकॉइन में अगर आप DEX यानि कि Decentralised Exchange इस्तेमाल कर रहे हो ? ये DEX क्या है मैं आपको किसी और ब्लॉग में बताऊँगा । DEX में आपको एक 12 शब्द की Phrase मिलता है । जो मैंने आपको नीचे दिया है । अगर वह चोरी या ग़ुम हो जाती है तो भी आप अपने बिटकॉइन को दुबारा हासिल नहीं कर सकते । यह 12 शब्द की Phrase आपके तिजोरी की चाबी होती है जिसमें आपके बिटकॉइन होते है अगर आपने ख़रीदे है और ये सब कुछ Digital होता है ।

जब तक आपके बिटकॉइन DEX में है और उस DEX की Phrase आपके पास है तब तक आपके बिटकॉइन आपसे इस दुनिया में कोई नहीं चुरा या कोई भी बैन नहीं कर सकता । जो मैंने आपको नीचे तस्वीर दी है उसमे कोई भी बिटकॉइन नहीं है ये एक उदाहरण के तोर पर है इसका मैंने लास्ट Step Miss या उसको Confirm नहीं किया है क्योंकि ये किसी काम की नहीं है ।

आप जो ऊपर तस्वीर में circle देख रहे हो कुछ इस तरह की आपके बिटकॉइन के wallet कि Key होती है ।

What is Bitcoin in Hindi

अंत में मैं आपको इतना ही कहूँगा कि इसमें निवेश करने से पहले सारी जानकारी ले ये तो सिर्फ Crypto Currency या बिटकॉइन का एक ही Topic है आप मेरे इस ब्लॉग Roop Fin से जुड़े रहे आपको DEX, CEX, Bitcoin Halving, NFT आदि ये क्या है सब पता लग जायेगा ।

अब कोई सरकार या देश बिटकॉइन को क्यों बैन नहीं कर सकती उसकी दो वजह है । पहली जब तक miners mining machine या mining करते रहेंगे तब तक बिटकॉइन को कोई बैन नहीं कर सकता और दूसरा जब तक आपके बिटकॉइन CEX कि जगह DEX में है तब तक आपके बिटकॉइन आपके है इसे कोई भी बैन नहीं कर सकता ।

बात रही Black Money वालों की Black Money वालों के पास सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं और भी तरीके होते है Black Money को वाइट करने के । बाकि Black Money वाले आपको हर जगह देखने को मिल जाते है । | What is Bitcoin in Hindi |

3050cookie-checkWhat is Bitcoin in Hindi

Leave a Comment