Assets and Liabilities in hindi

Spread the love
| Assets and Liabilities in hindi |

दोस्तों आज मैं आपको Assets यानि की सम्पत्तिऔर Liabilities यानि कि दायित्व के बारे में बताऊँगा और यह भी बताऊँगा की इस Assets और Liabilities की वजह से अमीर ओर अमीर और गरीब ओर गरीब होता जा रहा है ।

Robert Kiyosaki अपनी किताब Rich Dad Poor Dad में कहते है कि “An Assets put money in your pocket while a Liability takes money out of your pocket” मतलब Assets यानि कि सम्पत्ति हमारी जेब में पैसे डाल रहे है, जबकि Liabilities यानि की दायित्व हमारी जेब से पैसे निकाल रहे है । पिछले ब्लॉग में मैंने Robert Kiyosaki के द्वारा लिखी गई Rich Dad Poor Dad में मैंने आपको बहुत ही जरुरी 4 Lesson बताये है, वह आप इस लिंक Rich Dad and Poor Dad पर क्लिक करके पढ़ सकते है ।

दोस्तों, इस ब्लॉग को लास्ट तक पढ़िए, क्योंकि इसमें मैं आपको बताऊँगा कि कैसे आप अपनी ज़िन्दगी के सफर में अमीर या गरीब हो सकते है, इस Assets और Liabilities की वजह से ।

| Assets and Liabilities in hindi |

आपने देखा होगा कि कोई इंसान अपने काम में कितना भी अच्छा हो, वह चाहे डॉक्टर हो, इंजीनियर हो या बैंक मैनेजर हो और कितनी भी तन्खवा लेता हो इसका ये मतलब नहीं है कि वह अपनी ज़िन्दगी में Financial Free या अमीर है बल्कि वह काफी कर्जो में डूबा हुआ है और इसका सिर्फ एक ही कारण है Financial Knowledge का न होना जो कि हमें न तो स्कूल में दी जाती है और न ही हमारे माता पिता के द्वारा बताई जाती है ।

Financial Knowledge की दुनिया में ये Assets और Liability को समझना बहुत जरुरी है” क्योंकि Robert Kiyosaki ये बोलते है कि अमीर लोग ओर अमीर इसलिए होते है क्योंकि वह अपने लिए ज्यादा से ज्यादा Assets खरीदते है, वह वो चीज़े खरीदते है जो उनकी जेब में पैसे डालती है और फिर उन Assets से वह Liability वाली चीज़े लेते है जैसे की फ़ोन, जुटे, कार आदि । जबकि गरीब सबसे पहले Liability खरीदते है, वह सैलरी आने पर फ़ोन, जुटे आदि खरीदते है जिसके कारण उनकी जेब में पैसे आ नहीं रहे होते बल्कि जा रहे होते है जिस कारण वह ओर गरीब हो जाते है ।

| Assets and Liabilities in hindi |

अब आप ये सोच रहे होंगे की लोग सिर्फ Liabilities ही नहीं खरीदते वह कुछ न कुछ अपने लिए Assets भी बनाते होंगे जैसे कि घर, सोना, चांदी आदि तो फिर भी लोग गरीब क्यों होते जा रहे है ? इस के बारे में Robert Kiyosaki अपनी किताब Rich Dad Poor Dad में कहते है Assets वह चीज़ होती है जो आपकी जेब में पैसा दे और आपकी आय ओर बढ़ा दे चाहे वह कुछ भी हो और Liability वह चीज़ होती है जो आपके जेब से पैसो को निकालती है और आपके खर्चे को बढ़ाती है । लोग Assets वाली चीज़े बनाते तो है लेकिन फिर भी उनके जेब से पैसे जा रहे होते है न कि आ रहे होते है जिस का उदहारण मैंने निचे दिया है ।

लोग अपनी सबसे बड़ी सम्पति Assets घर, जमीन आदि को समझते है जिनको खरीदने के लिए वह लोन लेना शुरू कर देते है और कर्जे में फंस जाते है और उसके बाद वह धीरे – धीरे Rat Race में भी फंसते चले जाते है और कभी भी बाहर नहीं निकल पाते । अगर आपको ये जानना है कि Rat Race क्या है तो आप इस लिंक Rat Race पर क्लिक करके वह ब्लॉग पढ़ सकते हो ।

| Assets and Liabilities in hindi |

अब मैं आपको ये बताऊँगा कि क्यों लोग Assets खरीदने के बाद भी गरीब होते है । अगर आप अपने आस पास देखोगे तो आपको बहुत ही कम दिखेगा कि Assets बनाने के बाद लोगों के पास Income आ रही है, ज्यादातर लोगों के पास ऐसा कोई भी Assets नहीं है जो उन्हें Income दे रहे हो बल्कि आपको वह सभी चीज़े मिलेंगे जो देखने में Assets लग तो रही है लेकिन असल में वह Assets नहीं Liability है जैसे कि घर, गाड़ी आदि और यही सबसे बड़ा कारण है लोगो के गरीब होने का । अब मैं आपको यह बताऊँगा कि क्यों हम Assets को Liability और Liability को Assets क्यों नहीं समझ पाते ।

हम सबको यह सिखाया जाता है कि आपकी सबसे बड़ी सम्पत्ति Asset आपका घर है । अब मैं आपसे पूछता हूँ कि क्या घर आपका सबसे बड़ा Asset है ? इसका बारे में Robert Kiyosaki कहते है कि घर आपके लिए Asset भी हो सकते है और Liability भी, अगर घर आपको आपकी EMI से और बाकि सब खर्चो से ज्यादा आपकी जेब में पैसे ढाल रहा है तो घर आपके लिए Asset और अगर वही घर आपके खर्चो को और बढ़ा रहा है तो घर आपके लिए Liability है ।

| Assets and Liabilities in hindi |

एक और उदहारण देता हूँ जिससे आपको Asset और Liability के बारे में अच्छे से पता लग जायेगा । हम सबको यह भी सिखाया जाता है आपकी सबसे बढ़ी Liability आपकी Car कार है, क्योंकि वह आपकी जेब से ओर पैसे खर्च करवा रही है । लेकिन यह कहना बिल्कुल गलत है मैंने ऐसे बहुत से लोगो को देखा है जो अपनी Car कार को किराये पर दे के उस Car कार से ओर पैसे कमा रहे है । वह अपनी कार को Asset की तरह इस्तेमाल कर रहे है न की Liability की तरह जिस कारण वह एक कार से अनेक कार बना लेते है ।

अंत में मैं आपको इतना ही कहूँगा कि जितना हो सकता है आपको अपने लिए Assets बनाने है और Liabilities से दूर रहना है । अगर अपने Asset बनाने शुरू कर दिए तो उस Assets से आपको और पैसे आने शुरू हो जायेगे जिस वजह से Liabilities तो आपकी अपने आप बननी शुरू हो जाएगी । लेकिन अगर अपने सबसे पहले Liabilities बनाना शुरू कर दी तो आपको उससे ओर पैसे नहीं आएंगे और आप फिर Liabilities से Asset कभी भी नहीं बना सकते ।

आज के लिए इतना ही दोस्तों, अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो Like और Share जरूर करे और हमारे साथ यानि की Roop Fin के साथ जुड़े रहे ।

1470cookie-checkAssets and Liabilities in hindi

Leave a Comment