Rich Dad and Poor Dad in Hindi

Spread the love

| Rich Dad and Poor Dad in hindi |

आज मैं आपको Robert Kiyosaki के द्वारा लिखी गयी किताब Rich Dad Poor Dad के बारे में बताऊँगा, क्योंकि इस किताब ने बहुत लोगो को अमीर बनाया है और ये किताब दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबो में आती है । यह किताब आपको यह सिखाती है कि आप चूहा दौड़ (Rat Race) से कैसे बाहर निकल सकते हो । दोस्तों, अगर आपको नहीं पता कि चूहा दौड़ Rat Race क्या है तो आप इस लिंक पर Click Here to Read पर क्लिक करके पढ़ सकते हो ।

हम ये सोचते है कि अमीर बनने के लिए हमें ज्यादा पैसे चाहिए लेकिन Robert Kiyosaki कहते हैं कि आप थोड़े पैसो से भी अमीर बन सकते हो लेकिन उसके लिए आपको Financial Knowledge कि जरुरत है ।

इस किताब मे Robert Kiyosaki के दो पिता है, घबराइए मत एक पिता उसके खुद के पिता है और दूसरे पिता उसके दोस्त के पिता है । पैसों के मामले में दोनों की सोच अलग – अलग है और इस किताब में Robert Kiyosaki ने दोनों की सोच के बारे में ही बताया है ।

Rich Dad and Poor Dad in Hindi

इस किताब में Robert Kiyosaki ने अपने पिता को Poor Dad और अपने दोस्त के पिता को Rich Dad बताया है, क्योंकि उसके पिता काफी पढ़े लिखे और पेशे से Teacher है और अच्छी तन्खवा भी लेते है, लेकिन उसके पिता को Financial Knowledge न होने की वजह से कर्जे में के डूबे हुए है । दूसरी तरफ उसके दोस्त के पिता 8 वीं पास है और दिखने में काफी साधारण है लेकिन वह एक जाने माने Business Man है और Financially काफी अच्छे और अमीर है इसी वजह से Robert ने अपने दोस्त के पिता को Rich Dad कहा है । इस किताब में से मैं आपको 4 कीमती Lesson बताऊँगा ।

1. Rich Don’t Work For Money, Money Work For Them

मतलब अमीर पैसे के लिए काम नहीं करते बल्कि पैसा अमीरों के लिए काम करता है । इस Lesson में Robert Kiyosaki अपने Poor Dad जो उनके असली पिता है उनको बाकि सब आम लोगों के साथ Compare करते हैं जो Rat Race में फंसे हुए है । उन सब लोगों को समाज की तरफ से यही बोला जाता है कि अच्छे से पढ़ाई करो और अच्छी नौकरी करो पर जैसे ही नौकरी लग जाती है तो ये लोग खर्चा करना शुरू कर देते है महंगे फ़ोन, महंगे कपडे आदि सब कुछ खरीद लेते है और फिर ये लोग लोन में फंस जाते है जिस वजह से ये सब लोग Rat Race में फंस के रह जाते है । Robert Kiyosaki के पिता भी Robert को यही सिखाते है जो समाज ने उन्हें सिखाया था । इस वजह से ये लोग सारी उम्र पैसो के लिए काम करते है ।

| Rich Dad and Poor Dad in hindi |

लेकिन Robert Kiyosaki के अमीर पिता Rich Dad जो उनके दोस्त के पिता है वह उन्हें सिखाते है कि आप जॉब करके कभी भी अमीर नहीं बन सकते चाहे आपकी जितनी मर्ज़ी तन्खवा हो । आपको पैसे तब तक मिलेंगे जब तक आप काम कर रहे हो, अगर आपकी नौकरी चली जाये तो आपके पास पैसे आना भी बंद हो जायेगा । Rich Dad कहते है कि अगर कोई चाहता है कि पैसा उनके लिए काम करे तो कुछ ऐसा करना होगा कि जब आप काम न भी कर रहे हो तब भी आपको पैसा आता रहे ।

उदहारण देते हुए Rich Dad कहते है की जब वह 9 साल के थे तब वह किताबे किराये पर देते थे लोगों को पढ़ने के लिए जिससे उनको पैसे आते रहते थे जब वह काम न भी कर रहे हो । अगर आपको भी जानना है कि ऐसे कौन से तरीके है जिनसे आप घर बैठे भी पैसे कमा सकते है तो आप मेरा यह ब्लॉग पढ़ सकते हो जिसका लिंक Click Here to Read यह है ।

2. Financial Literacy 

मतलब कि धन का ज्ञान न होना ? इस बुक में ये भी बताया है कि अगर आपके पास Financially Literacy नहीं है तो आप कभी भी अमीर नहीं बन सकते । इस वजह से Robert के असली पिता पढ़े लिखे और अच्छी नौकरी करने के बाद भी लोन्स से घिरे हुए है जैसे हि उनके पास Salary आती है तो वह सारी की सारी खर्च हो जाती है जिस जिस वजह से वह अपने पैसो को बचा नहीं पाते और कभी भी अमीर नहीं बन पाते ।

लेकिन Rich Dad 8 वीं पास और साधारण से दिखते हैं लेकिन फिर भी वह एक Business Man हैं और अमीर आदमी हैं । वह Robert को सिखाते है कि ये मायने नहीं रखता कि आप कमाते कितना हो बल्कि मायने ये रखता है की आप बचाते कितना हो । इसका उदहारण देते हुए Rich Dad कहते है कि गरीब लोग हमेशा ही गरीब रहते है क्योंकि वह बहुत थोड़ा कमाते है जिस वजह से उनका सिर्फ घर ही चलता है वह न तो कुछ खरीद पाते हैं और न ही कुछ बचा पते हैं । 

| Rich Dad and Poor Dad in hindi |

Middle Class कमाते तो ज्यादा है लेकिन वह दूसरो को दिखाने के लिए हमेशा खर्चे अपनी आय से ज्यादा करते है और कुछ भी बचा नहीं पाते क्योंकि उन्हें नहीं पता होता कि पैसा कैसे काम करता है इसलिए वह हमेशा Middle Class ही रह जाते है । अमीर लोग हमेशा अपने पैसो को कहीं फालतू जगह खर्च नहीं करते वह सबसे पहले अपने पैसों को कहीं Invest करते है जिससे उन्हें और पैसे आ सके इसलिए अमीर लोग और अमीर हो जाते है ।

3. Over Coming Fear

मतलब डर पर काबू होना ? इस में Rich Dad कहते है कि लोगों को पैसा खोने का डर बहुत होता है । वह कहते है कि वह कभी भी ऐसे इंसान से नहीं मिले जिसे पैसे खोने का डर न हो और न ऐसे अमीर इंसान से मिले है जिसने आज तक कोई पैसा न खोया हो, लेकिन वह ऐसे बहुत से लोगों से मिले है जिन्होंने आज तक कोई Investing नहीं की क्योंकि उन्हें हमेशा एक डर होता हैं कि कही उनके पैसे डूब न जाये । 

Rich Dad की इन्हीं बातों को वह Poor Dad के साथ मिलाते है कि कैसे उनके गरीब पिता ने इसी डर के कारण उन्होंने कभी पैसे को (Invest) ही नहीं किया Poor Dad ने Robert से कभी भी पैसो के बारे में बात तक ही नहीं की । एक बहुत ही अच्छी कहावत है “Everyone wants to go to the Heaven but no one wants to die” अमीर तो सब होना चाहते है लेकिन रिस्क कोई भी लेना नहीं चाहते इस डर से के कही उनका पैसा डूब न जाये ।

| Rich Dad and Poor Dad in hindi |

4. Everything is Not Risky

मतलब सब कुछ खतरों से भरा नहीं होता । (Rich Dad) कहते है कि अगर तुम्हे अमीर बनना है तो तुम्हे अपनी सोच को बदलना होगा । Rich Dad Robert से पूछते है कि तुम्हारे पिता पैसे बचाने के लिए क्या करते है तो इस पर Robert कहते है कि वह इंतज़ार करते है चीज़े सस्ती होने का और जब चीज़े सस्ती हो जाती है तब वह उन्हें खरीद लेते है । इस पर Rich Dad कहते है कि में भी ऐसे ही करता हूँ लेकिन मैं तुम्हारे पिता की तरह रोज़ इस्तेमाल होने वाले चीज़े नहीं लेता, मैं वह चीज़े लेता हूँ जो मुझे सस्ते में मिलती है और वह चीज़े मुझे और पैसा बना कर देती है ।

अंत में यह बुक हमें यही सिखाती है कि आप पढ़े लिखे हो या नहीं, आप अमीर हो या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क इससे पड़ता है कि आप बचाते कितना हो जिससे आपको और पैसा आ सके । आपको सिर्फ कुछ Rule को Follow करना है अमीर होने के लिए और Rat Race से बाहर निकलने के लिए ।

आज के लिए इतना ही दोस्तों, अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो Like और Share जरूर करे और हमारे साथ यानि की Roop Fin के साथ जुड़े रहे ।

1440cookie-checkRich Dad and Poor Dad in Hindi

Leave a Comment