Assets that make you rich

Spread the love

Assets that make you rich 

आज का ब्लॉग ऐसे Assets के ऊपर है जो आपको आगे चल कर अमीर बना सकते है अगर आप इन Asset में निवेश करते हो । कुछ Assets के लिए आपको बहुत सारे धन की जरुरत है और कुछ Assets के लिए आपको बहुत ही कम धन की जरुरत होगी । अगर आपको नहीं पता कि Assets और Liabilities क्या है और क्यों हमें ज्यादा से ज्यादा Assets ही बनाने चाहिए तो आप इस Link Assets and Liabilities पर क्लिक करके मेरे Assets और Liabilities वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो । इस Asset और Liabilities वाले ब्लॉग को पढ़ कर आपको पता लग जायेगा कि Assets make you rich while liabilities make you poor.

Assets that make you rich

1. Business

Business एक ऐसा Asset है जो आपको बहुत कम समय में काफी सारे पैसे कमा कर दे सकता है, अगर आप अपनी 20’s में हो और अगर आप के पास थोड़ा धन है तो आप अपना खुद का Business कर सकते हो । आपने पहले के जमानो में देखा और सुना होगा कि अगर आपको Business करना है तो आपको बहुत धन की जरुरत, क्योंकि अगर आपको अपने Business के जुड़ा हुआ सामान चाहिए होगा तो आपको वह सामान खरीदना पड़ेगा जो कि कम पैसो में नहीं आता है और यह बात सच भी है । लेकिन आज कल का जमाना पहले जैसा नहीं हैं, आप कम पैसो में भी अपना खुद का बिज़नेस खोल सकते हो ।

Assets that make you rich

आज कल ऑनलाइन का जमाना है और Online Business बहुत ही कम पैसों में खुल जाता है । आप अपना Youtube Channel बना सकते हो इस में आपको कोई भी पैसा नहीं चाहिए होता, आप Online किसी Company का Product बिकवा सकते हो जिस के लिए आपको बहुत ही कम धन की जरुरत होती है। आप अपनी एक Website बना कर भी पैसे कमा सकते जिसके लिए भी आपको बहुत कम पैसे चाहिए होते है।

2. Stocks

Stocks को आज तक का सबसे अच्छा Asset माना गया है, वैसे तो ये सटा बाजार के नाम से मशहूर है, ये बात में आपको किसी और ब्लॉग में बताऊँगा कि क्यों यह सटा बज़ार के नाम से मशहूर है लेकिन जो इसकी ताकत को जानते है वह अपना ज्यादातर पैसा Stocks में ही Invest करते है । आप थोड़े पैसो से भी अमीर बन सकते है । 

अगर आप अपना धन लगाते हो तो आप अपना धन Stocks में नहीं बल्कि Company में लगा रहे होते हो । आप Company के हिस्सेदार बन जाते हो और फिर वह Company अपना दिन रात एक कर देती है अपनी Growth और आपके पैसो को बढ़ाने में । अगर Company अच्छी होगी तो आपका बहुत थोड़ा पैसा भी आपको अमीर बना सकता है । आपको Stocks में कोई मेहनत करने की जरुरत नहीं है बस आपको अच्छी Company के बारे में पता होना जरुरी है ।

Assets that make you rich

3. Mutual Funds

Mutual Funds भी एक अच्छा Asset माना जाता है, Mutual Funds भी Stock Market की तरह होता है । Mutual Funds उन लोगों के लिए है जिनके पास Time नहीं होता और जिन लोगो को, पता नहीं होता कि कौन सी Company अच्छी है और कौन सी बुरी । अगर आप बिना चिंता के निवेश करना चाहते है तो आप Mutual Funds खरीद सकते हैं । Mutual Funds भी एक तरह की Company है जो उन लोगों द्वारा चलाई जाती है जो बहुत ही Experienced होते है, इस में भी आप थोड़े थोड़े पैसे निवेश करके अमीर बन सकते हो और आपको Stocks के Research करने की कोई Tension नहीं कि कौनसा Stocks आपको कब खरीदना है और बेचना है यह काम आपके लिए Mutual Funds के Manager करेंगे ।

4. Crypto Currency

Crypto Currency के बारे में सबके विचार अलग – अलग है कोई Crypto Currency को अच्छा मानता है और कोई इसे अच्छा नहीं मानता है, लेकिन काफी लोगों का ये मानना है कि Crypto Currency भी एक Asset है । Crypto Currency क्या है ये में आपको अपने किसी और ब्लॉग में बताऊँगा । Crypto Currency में आप थोड़े से धन से भी अमीर हो सकते हो । वैसे तो Crypto Currency के बाजार में हज़ारो Coins है, लेकिन Bitcoin और Ethereum ऐसे दो Crypto Coins है जो आपको अमीर बना सकते है । 

Assets that make you rich

Crypto Currency हमेशा ही न्यूज़ में रहती है कि सरकार इसे Ban करने वाली है, लेकिन Crypto Currency में एक बहुत ही मशहूर Dialogue है कि “जैसे हवा को कोई कैद नहीं कर सकता वैसे ही Crypto Currency को कोई Ban नहीं कर सकता” । अगर आप Crypto में निवेश करना चाहते है तो मैं आपको यही सलाह दुगाँ कि आप Crypto में उतना ही निवेश करे जिसे आप खोने के लिए तैयार हो और जिनको खोने के बाद आप चैन से सो सके । मेरी नज़रो में ये बहुत ही अच्छा Asset है ।

5. Real Estate

Real Estate यानि कि घर और जमीन एक बहुत ही अच्छा Asset है, लेकिन Robert Kiyosaki तो घर को Asset नहीं समझते और यह सच भी है अगर आप उस घर में रह रहे हो तो घर आपके लिए Asset नहीं है । घर आपके लिए Asset तब तक नहीं है जब तक आप उस में रह रहे हो और उससे कोई Income नहीं कमा रहे ।

अगर आपके पास एक घर है जिसमें आप खुद रह रहे हो और आपके पास काफी सारे पैसे भी है तो आप Real Estate में निवेश कर सकते हो । आप एक दुकान खरीद सकते हो जो आपको अमीर बना सकती है, आप एक ज़मीन ले कर उससे एक दो साल रख कर बाद में आप उस ज़मीन को महंगे में बेच सकते हो, आप एक घर खरीद सकते हो और उसको किराय पर दे सकते हो जिससे आपको हर महीने कुछ (Income) आती रहेगी ।

Assets that make you rich

6. Commodity

Commodity यानि कि सोना, चांदी भी एक बेहतरीन Asset है । सोने को भारतीय लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है क्योंकि ये Stocks की तरह और Bitcoin की तरह गिरता और बढ़ता नहीं है । इसकी कीमत में गिरवाट तो होती है लेकिन बहुत ही कम होती है, लेकिन जब इसकी कीमत बढ़ती है तो अच्छी बढ़ती है जैसे की 2019 में Corona के बाद सोने कि कीमत 2 गुना हो गयी है । लोग इसे Asset इसलिए भी कहते है क्योंकि यह आपको महँगाई से भी बचाता है ।

Assets that make you rich

अगर आपके पास बहुत सारे पैसे है तो आप अपने लिए कोई सोने की चीज़ बना सकते हो लेकिन अगर आपके पास कम पैसे है तो आप Digital Gold भी खरीद सकते हो । Digital Gold का मतलब है आप सोने को Online भी खरीद सकते हो जो Stocks की तरह आपके Digital Wallet में पड़ा होगा जिसे आप जब चाहे बेच सकते हो और इस Digital Gold की खास बात यह है कि आप 500 रूपए का भी Gold खरीद सकते हो जो आपको दुकान पर नहीं मिलेगा ।

अंत में मैं आपको इतना ही कहूँगा कि Asset that make you rich मतलब आपको सिर्फ (Asset) ही अमीर बना सकते है आप जितने (Asset) बनाओगे उतने ही आप अमीर हो जाओगे ।

1510cookie-checkAssets that make you rich

Leave a Comment