Biography of Warren Buffett

Spread the love
Biography of Warren Buffett

Stock Market क्या है ये शुरू करने से पहले, मैं आपको Warren Buffett की Biography के बारे में बताऊँगा कि कैसे ये साधारण सा इंसान आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान माना जाता है । इन्होंने जितना भी पैसा कमाया वह सिर्फ और सिर्फ Stock Market से ही कमाया है । Warren Buffett ने 13 साल की उम्र में ही यह कह दिया था कि “या तो मैं 35 साल की उम्र से पहले ही अमीर हो जाऊँगा या Omaha कि सबसे ऊँची ईमारत से कूद कर अपनी जान दे दूँगा।”

दोस्तों, आज मैं आपको बताऊँगा कि कैसे एक छोटा से बच्चा जिसके पास बहुत ही कम पैसे थे वह आज दुनिया का सबसे अमीर इंसान है । कैसे उन्होंने थोड़े से पैसे को 30 – 32 साल की उम्र तक 1 Million Dollar में बदल दिया और 1 Million Dollar को कई Billion Dollar में बदल दिया ।

Warren Buffett का जन्म 30 अगस्त 1930 में America, Omaha) में पैदा हुए । Warren Buffett के पिता Howard Buffett एक Stock Broker यानि कि वह दूसरों के लिए Stocks को ख़रीदा या बेचा करते थेऔर Warren Buffett की माता घर का काम करती थी । जब वॉरेन बफेट एक साल के थे तब उनके माता पिता ने अपनी सारी Saving खो दी थी क्योंकि जिस बैंक में Warren की Family Savings थी वह बैंक बंद हो चुका था ।

Biography of Warren Buffett

उन्होंने अपने माता पिता को बचपन से ही गरीबी में जीते हुए देखा । उनकी माता एक टाइम का खाना नहीं खाती थी, ताकि Warren और उनके पिता अच्छे से खाना खा सके । इसी गरीबी को देखते हुए Warren ने 13 साल की उम्र में ही कह दिया था कि “या तो मैं 35 साल की उम्र से पहले ही अमीर हो जाऊँगा या Omaha कि सबसे ऊँची ईमारत से कूद कर अपनी जान दे दूँगा।”

बचपन से ही Warren पढ़ने में बहुत तेज़ थे वह चीज़ो को आसानी से याद रख लेते थे । जैसे कि वह अपने घर के बाहर देखते रहते कि कौनसी कार उनके घर के सामने आई और उन कारो का नंबर लिख लेते । फिर रात को वह उन कारों का नंबर देखते और यह भी देखते की कौनसी कार उनके घर के सामने ज्यादा बार आई । एक दिन Warren ने कोल्ड ड्रिंक मशीन देखी और वह रोज़ उस मशीन के पास जा कर कोल्ड ड्रिंक के ढक्कन उठाने लगे । ऐसा वह एक महीने तक करते और एक महीने बाद उन ढक्कन को गिनते । ऐसा उन्होंने कई महीनों तक किया । कुछ महीनों बाद उन्हें पता चला कि लोग Coca-Cola ज्यादा पीते है । आपको मैं बता दूँ कि आज भी Cold-drink के मामले में Coca-Cola का Shares Warren का सबसे पसंदीदा शेयर है ।

Biography of Warren Buffett

Warren किताबे बहुत पढ़ते थे । किताबे पढ़ते – पढ़ते उन्हें एक किताब मिली जिसका Title था 1000 तरीके 1000 डॉलर कमाने के । उस किताब में पैसे कमाने के काफी सारे Ideas दिए हुए थे और Warren को एक idea बहुत पसंद आया Weighing Machine का । उन्होंने Weighing Machine खरीद ली । Weighing Machine को इस्तेमाल करने के लिए वह लोगों से पैसे लेने लगे । जो पैसे उन्हें Weighing Machine से मिलते थे वह उन पैसे से एक और Weighing Machine ले लेते थे । ऐसे करते – करते उन्होंने Weighing Machine से बहुत सारे पैसे कमाए ।

 Warren ने काम के मामले में कोई शर्म नहीं की उन्होंने Magzine, Coca-Cola ऐसी काफी चीज़े बेची । यहाँ तक कि उन्होंने सुबह उठ कर Newspaper तक बेचा । उन्हें बचपन से ही Compounding का पता था और इसकी ताक़त को जानते थे । उन्होंने एक कहानी सुनी थी कि कैसे एक घमंडी राजा ने इस Compounding में फंस कर अपना सारा किला ही बेच दिया । यह कहानी मैं आपको किसी और ब्लॉग में बताऊँगा । अगर आपको जानना है कि Power of Compounding क्या है, आप ये ब्लॉग Power of Compounding पढ़ सकते हो । Biography of Warren Buffett

Biography of Warren Buffett

स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद Warren अपने पिता के कहने पर पर Harvard University में Admissionलेने चले जाते है और वह University वाले Warren को रिजेक्ट कर देते है । जिस पर Warren कहते है कि अच्छा हुआ कि Harvard वालो ने मुझे रिजेक्ट कर दिया । फिर इसके बाद वह Columbia University जाते है जहाँ उन्हें एडमिशन मिल जाता है । Columbia University ने उन्हें एक Professor जिनका नाम Benjamin Graham है वह मिलते है । जिन्होंने उन्हें Investing के बारे में बहुत कुछ बताया । उन्होंने Warren को Investing के दो नियम बताये ।

1. Never Lose Your Money मतलब कभी भी अपने पैसे को Risk में मत डालो ।

2. Never Forget Rule no. 1 मतलब नियम नंबर 1 को कभी मत भूलो ।

Benjamin Graham ने Warren को एक बहुत ही अच्छी बाद बताई Investing के बारे में Value Investing मतलब कि अगर आपने कोई शेयर खरीदना है तो उस कीमत पर मत खरीदो जो आपको कंपनी अभी दे रही है । बल्कि आप थोड़ी Research करो और देखो कही शेयर जो कंपनी अभी आपको दे रही वह महंगा तो नहीं अगर आपको वह शेयर महंगा लगता है तो आप अभी मत खरीदो बल्कि थोड़ा इंतज़ार करो उसके Share के प्राइस के गिरने का और जब वह प्राइस कम हो जाये तो आप उसे खरीदलो ।

इस Value Investing के मदद से Warren ने अपनी ज़िन्दगी में बहुत सारे पैसे कमाए और इन पैसो की मदद से Warren ने एक Investing Firm खोली । इस Investing Firm कि मदद से Warren ने 32 साल की उम्र में ही 1 लाख डॉलर को 10 लाख डॉलर में बदल दिया । जिस वजह से उन्हें ओमाहा की सबसे ऊँची ईमारत से कूदना नहीं पड़ा ।

Biography of Warren Buffett

कुछ सालों बाद Warren की लाइफ में Charlie Manger आते है वह भी Investing के बारे में बहुत कुछ जानते थे । उन्होंने Warren की Investing के बारे में बहुत कुछ बताया । जिनको सीखने के बाद Warren की Investing Strategy ही बदल गयी अब वह Value Investing के जगह ऐसे Shares खरीदने लग गए जिन्हे खरीदने के बाद उन्हें बेचने की जरुरत न पड़े । वह ऐसे Shares खरीदने लग गए जो आगे जा कर अच्छा Perform करेंगे । इसी की मदद से Warren Buffet ने Coca-Cola, Gillete आदि जैसी कंपनी के Shares ख़रीदे और बहुत धन अर्जित किया ।

इसी Strategy की मदद से Warren ने Berkshire Hathaway से काफी शेयर ख़रीदे जो कि कपड़ा बनाने वाली कंपनी थी । Warren ने इस कंपनी के काफी सारे Shares लिए हुए थे जिस कारण वह इस कंपनी के Chairman बन गए । Chairman बनने के बाद Warren ने इसके कपड़े के कारोबार को बंद कर दिया और इस कंपनी को एक Investing Company बना दिया । Berkshire Hathaway को Investing Company बनाने के बाद वह इस कंपनी को इतना आगे ले गए कि आज Berkshire Hathaway का एक Share 4.5 Crore का है और यह दुनिया का आज तक का सबसे मेहगा (Share) है । Biography of Warren Buffett

Biography of Warren Buffett

दोस्तों, Warren इतने अमीर होने के बाद भी एक साधारण इंसान की तरह एक साधारण घर में रहते है, साधारण गाडी चलते है, साधारण से कपडे पहनते है और साधारण सी ज़िन्दगी जीते है । Warren कहते है कि वह मरने बाद अपना सारा पैसा किसी को दे देंगे और बहुत ही थोड़ा सा पैसा वह अपने परिवार को देंगे । क्योंकि वह कहते है कि बिना मेहनत के कमाए हुए पैसे से उनके बच्चे मेहनत की कीमत को नहीं समझेंगे ।

दोस्तों मै, उम्मीद करता हूँ कि आपको Biography of Warren Buffet का ये वाला ब्लॉग पसंद आया होगा । कृप्या (Thumbsup) देकर हौसला अफजाई ज़रूर करें ।

1540cookie-checkBiography of Warren Buffett

Leave a Comment