How Banks Earn Money in Hindi

Spread the love

| How Banks Earn Money in Hindi |

आज मैं आपको ये बताऊँगा कि बैंक कैसे काम करता है । कैसे वह हमारे पैसे के ऊपर ब्याज Interest देता है । अगर आप अमीर या Financially Free होना चाहते हो तो आपको इस टॉपिक के बारे में पता होना बहुत जरुरी है । अपने कभी ये सोचा है कि ये बैंक अपने कर्मचारियों को तन्खवा और आपको ब्याज कैसे देते है ।

तो चलो दोस्तों टॉपिक को शुरू करते है । जब आप बैंक जाते हो अपने पैसो को जमा कराने के लिए तो बैंक आपसे पैसे ले लेता है और आपके Account में उन पैसो को Digital रूप में जमा कर देता है । बैंक के पास काफी सारे लोग आते है अपने पैसों को जमा कराने के लिए । अब ये तो है नहीं कि बैंक आपके या दूसरों के पैसों को जमा करके उन्हें Locker में रख देता है और Locker को बंद कर देता है जब तक आप अपना पैसा निकालने नहीं आते । तो बैंक आपके जमा किये हुए पैसो का करता क्या है । बैंक आपके जमा कराए हुए पैसों को इस्तेमाल करते है दूसरो के लिए और उस लोन से जो वह ब्याज Interest लेते है उस Interest से बैंक की कमाई होती है ।

How Banks Earn Money in Hindi

अब मैं आपको एक उदाहरण देता हूँ मान लो आप बैंक गए 10,000 रुपये जमा करने के लिए और बैंक इस 10,000 रुपये पर आपको 5% के हिसाब से ब्याज देता है । आपके पैसो को जमा करने के बाद आपके 10,000 रुपये वह किसी को दे देता है लोन के रूप में और बैंक उस व्यक्ति से 10% के हिसाब से ब्याज है । तो यहाँ पर आप देख ही रहे हो कि बैंक आपको जितना ब्याज आपको दे रहा है उससे ज्यादा तो वह औरो से कमा रहा है लोन देकर ।

लेकिन तब क्या हो जब वह आदमी जिसको बैंक ने लोन दिया है वह आदमी अपने लोन ही न दे पाए । ऐसे में बैंक के लिए काफी मुश्किल हो जाती है क्योंकि अगर कोई इंसान बैंक में पैसे लेने आ जाता है तो बैंक उसको पैसे दे नहीं सकते। यह इसलिए होता है क्योंकि बैंक ने कुछ ऐसे लोगों को लोन दिया होता है जो अपना लोन चुका नहीं पाते जिस वजह से बैंक के पास पैसे नहीं बचते लोगों को देने के लिए ।

इस Problem को हल करने के लिए RBI ने एक नियम (Rule) रखा है कि जितना भी पैसा Depositor ने बैंक में Deposit कराया है । उसका 4% पैसा बैंक को अपने पास रखना ही होगा Security के रूप में । ताकि जब कोई अपना पैसा लेने आए तो बैंक के पास कुछ अमाउंट हो उस इंसान को देने के लिए । इस नियम को हम (CRR) Cash Reserve Ratio कहते है । Reserve Bank of India यह बैंक सभी बैंको का करता धर्ता है । यानि कि जो RBI कहेगा वह सभी Indian बैंको को मानना पड़ेगा ।

How Banks Earn Money in Hindi

इसकी जगह एक और नियम (Rule) है (SLR) Statutory Liquidity Ratio यानि कि इस नियम में बैंक को कहा गया है कि जितना भी Cash बैंक में जमा हुआ है उसका Cash का 18% हिंसा बैंक बाकि चीज़े जो बहुत ही Save मानी जाती है उस में Invest करे जैसे की Govt. Bond, Govt. Securities, Gold आदि ।

अब हम दोनों को मिला दे, 18 + 4 = 22 Percent पैसे ही बैंक के पास Secure है जिससे बैंक बिलकुल छेड़ नहीं सकता । बाकि का 78% पैसा जो बैंक के पास है बैंक उसका कुछ भी कर सकता है, बैंक उन पैसों को लोन्स के रुप में दे सकता है, स्टॉक में पैसा लगा सकता है ।

यही सबसे बड़ा कारण होता है किसी बैंक के डूबने का क्योंकि कुछ प्रतिशत हिस्सा है आपके पैसो का बैंक के पास सुरक्षित, बाकि के बचे हुए पैसो का बैंक कुछ भी कर सकता है । बैंक कई बार अपना पैसा किसी ऐसी जगह लगा देता है जहा से उसका पैसा डूब जाता है । जैसे कि बैंक ने किसी को करोड़ो रूपए का लोन दिया और वह इंसान बैंक को पैसे वापिस नहीं कर पाया तो बैंक के पास पैसो की कमी हो गई ।

How Banks Earn Money in Hindi

जैसे ही यह न्यूज़ फैल जाती है तभी सारे लोग अपना पैसा लेने के लिए बैंक पहुंच जाते है और किसी भी बैंक के पास इतना पैसा नहीं होता की वह सारा पैसा एक साथ सब लोगों को दे सके । यह दुनिया में किसी भी बैंक के लिए Possible नहीं है कि वह एक साथ सभी लोगों को पैसे दे पाए । इस दिकत या Problem को Bank Run कहा जाता है । इसलिए अपने देखा होगा कि आप एक दिन में कुछ हद ही पैसा निकल सकते है । लेकिन घबराए मत ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है की बैंक में एक साथ सभी लोग अपना पैसा निकलने के लिए जाये यह सिर्फ तभी होता है जब बैंक का अपनी मर्ज़ी से लगाया हुआ बहुत सारा डूब जाता है ।

इसके इलावा और भी तरीके होते है बैंक के पैसो को कमाने के जैसे कि बैंक आपसे कुछ Charges लेता है अपनी Services को देने के लिए जैसे कि Debit Card, Net Banking, SMS Charges आदि । इसके इलावा बैंक अपने पैसो को Stocks Market में भी Invest करती है ।

आज के लिए इतना ही फिर किसी और टॉपिक में मैं आपको ये भी बताऊँगा कि क्या बैंक में पैसा रखा सही है या नहीं । ऐसे ही Financial Content के लिए Roop Fin के साथ जुड़े रहे ।

2410cookie-checkHow Banks Earn Money in Hindi

Leave a Comment