Government Investment Schemes in hindi

Spread the love

| Government Investment Schemes in hindi |

पिछले ब्लॉग में मैंने आपको साधारण ब्याज Fixed Interest और चक्रवृद्धि ब्याज Compound Interest के बारे में बताया था, कि कैसे चक्रवृद्धि ब्याज साधारण ब्याज से बिलकुल अगल होता है । चक्रवृद्धि ब्याज आपको अमीर बना सकता है जबकि साधारण ब्याज आपको अमीर नहीं बना सकता और क्यों हम चक्रवृद्धि ब्याज को दुनिया का 8 व अजूबा भी कहते है । अगर अपने वह ब्लॉग नहीं पढ़ा है तो आप इस लिंक Click Here to Read पर क्लिक करके वह ब्लॉग पढ़ सकते है ।

आज मै आपको भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना Government Investment Schemes के बारे में बताऊँगा, जिसमें आपको चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है । आज का यह ब्लॉग उन लोगों के लिए है जो अपनी जिंदगी में जोखिम Risk भरे निवेश नहीं करना चाहते ।

कुछ लोग अपनी ज़िन्दगी में जोखिम भरे निवेश Risky Investment नहीं करना चाहते, वह लोग ऐसे निवेश Investment में अपना पैसा लगाना चाहते हैं जहाँ जोखिम Risk कम हो और यह भी सुनिश्चित Guarantee हो कि उनका पैसा डूबेगा नहीं, उनको पैसा मिलेगा ही मिलेगा । अगर आप भी कुछ ऐसे निवेश Invest करना चाहते है तो आज का ब्लॉग आपके लिए ही है ।

| Government Investment Schemes in hindi |

सरकारी योजना (Government Schemes) का मतलब है कि भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएँ (Schemes) । इस में भारत सरकार (Indian Government) आपको जितना रुपये आपके निवेश (Investment) के ऊपर देने का वादा करती है उतना पैसे आपको मिलता ही मिलता है ।

| Government Investment Schemes in hindi |

इस ब्लॉग में आपको बताऊँगा कि भारत सरकार Indian Government के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के ऊपर कितना ब्याज है, उनकी अवधि Time Period कितने समय की है और आप कब इन योजनाओं को निकल सकते हो ।

1. Sukanya Samridhi Yojana (SSY)

2. Public Provident Fund (PPF)

3. National Saving Certificate (NSC)

1. Sukanya Samridhi Yojana (SSY):

सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samridhi Yojana SSV प्रधानमंत्री द्वारा बेटी पढ़ाओ और बेटी बचायो का ही एक भाग है । इस योजना का मकसद आपकी बेटी की उच्च शिक्षा Higher Education और आपकी बेटी की शादी करवाना है । इसमें आपको 7.6% सालाना दर Annual Interest के हिसाब से चक्रवृद्धि ब्याज Compound Interest मिलता है । इस योजना Scheme के तहत एक बेटी का सिर्फ एक ही अकाउंट Account खुलता है और एक परिवार में आप दो ही बेटियों का अकाउंट खुलवा सकते हो । आप 3 बेटियों की अकाउंट भी खुलवा सकते हो, लेकिन दो बेटी आपकी जुड़वा Twince होनी चाहिए । इस योजना के तहत आपको साल में कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये जमा करवाने है ।

अगर जो आप ऐसा नहीं करते है तो आपको Account बंद हो जायेगा और फिर उसको खुलवाने के लिए 50 रुपये लगेंगे । आप इस Account को अपनी बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की आयु तक ही खुलवा सकते हो । इस योजना की अवधि Time Period 21 साल तक का है लेकिन इसमें आपको पैसे सिर्फ 14 साल तक ही जमा करवाना है । बचे हुए 7 साल तक आपको कुछ भी जमा नहीं करवाना है, 7 साल तक आपको सिर्फ ब्याज ही मिलेगा । अगर आप इस योजना में 500 रुपये हर महीने जमा करवाते हो तो ।

अपने 14 साल तक 84000 रुपये जमा किये होंगे लेकिन आपको 21 साल बाद 250000 रुपये मिलगे, और रुपये जो आपको मिलगे वह सब Tax Free होंगे, आपको एक रुपये भी Tax नहीं देना होगा । इस योजना को आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हो ।

| Government Investment Schemes in hindi |

2. Public Provident Fund (PPF)

Public Provident Fund (PPF) एक Risk Free निवेश है क्योंकि यह भी भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है । यह योजना भी एक Tax Free योजना है, इस योजना में आपको जो भी पैसे मिलेंगे उन पैसे पर आपको बिलकुल भी Tax नहीं देना होगा । इस योजना के तहत एक आदमी का सिर्फ एक ही PPF Account होगा । इस योजना आप एक साल में कम से कम 500 रुपये और जयादा से जयादा 1,50,000 रुपये के बीच में जमा करवा सकते हो । PPF Account की अवधि 15 साल की है लेकिन अगर आप इसे 15 साल के बाद और बढ़ाना चाहते हो तो आप इसे 5 – 5 साल करके बढ़ा सकते हो ।

इस योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आपको 7.10% Quarterly Basis के हिसाब से Compound Interest मिलता है । Quarterly Basis का मतलब है कि हर 3 महीने बाद आपको अपनी प्रिंसिपल अमाउंट Principal Amount पर ब्याज मिलता है, यानि कि आपको साल में 4 बार ब्याज मिलेगा । इस योजना की कोई उम्र सीमा नहीं है । आप इस योजना को किसी भी उम्र में खुलवा सकते हो, 18 वर्ष से कम आयु वालों का Account उनके माता या पिता द्वारा चलाया जायेगा । इस योजना को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस (Post Office) या किसी भी बैंक में खुलवा सकते हो ।

| Government Investment Schemes in hindi |

3. National Saving Certificate (NSC)

National Saving Certificate (NSC) एक कम जोखिम वाली योजना Scheme है । ये योजना कम वेतन वालो के लिए है। इस योजना में उम्र की कोई सीमा नहीं है, कोई भी उम्र का व्यक्ति इस योजना में निवेश सकता है । लेकिन इस योजना में भी 18 वर्ष से कम वालों का Account उनके पिता द्वारा चलाया जायेगा । इसमें में आपको 7% सालाना दर Per Annum पर Compound Interest मिलता है और ये समय के हिसाब से बदलता रहता है । लेकिन जब आप इसको खुलवाते हो तो उस समय जो ब्याज चल रहा होता है वह आपका Fix हो जाता है ।

जैसे कि जब अपने इस योजना को खुलवाया तो उस समय इस का Interest Rate 8% था, ये 8% आपकाजब तक फिक्स हो जायेगा जब तक आप इस योजना को बंद नहीं करवाते । इस योजना के तहत हमारा पैसा 5 साल के लिए Lock हो जाता है यानि कि हम उस पैसो को नहीं निकल सकते । इस योजना के तहत आप एक साल में कम से कम 100 रुपये और ज्यादा की कोई सीमा नहीं है । अगर अपने इस योजना को खुलवाना है तो आप किसी भी पोस्ट ऑफिस Post Office में इस योजना को खुलवा सकते हो ।

आज के लिए इतना ही दोस्तों, अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो Like और Share जरूर करे और हमारे साथ यानि की Roop Fin के साथ जुड़े रहे ।

1380cookie-checkGovernment Investment Schemes in hindi

Leave a Comment