What is Sensex and Nifty 50 in Hindi

Spread the love

हैलो दोस्तो, कैसे हो आप सब ! आज में आपको बताऊँगा कि Sensex और Nifty – 50 क्या होते हैं । | What is Sensex and Nifty 50 in Hindi | अगर आप स्टॉक मार्किट में नए हो आपने ये दो शब्द Sensex और Nifty 50 । ये Sensex और Nifty 50 क्या है । इस ब्लॉग को शुरू करने पहले अगर आप स्टॉक मार्किट में नए हो और स्टॉक मार्किट के बारे में जानना चाहते हो तो आप मेरा स्टॉक मार्किट वाला Stock Market blog । आपने अक्सर न्यूज़ में ये सुना होगा कि आज Sensex 100 points यानि कि 100 रूपए ऊपर गया । आपको अक्सर ये भी सुनने में आया होगा कि आज Nifty 50 कुछ points या पैसे ऊपर या नीचे गया ।

इस ब्लॉग को शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूँ कि अगर आप स्टॉक मार्किट में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आपको Sensex और Nifty 50 के बारे में पता होना जरुरी है । अगर आप अपना पैसे गवाना नहीं चाहते तो आप सिर्फ और सिर्फ अपना पैसा Sensex या Nifty 50 में इन्वेस्ट करे । इस ब्लॉग को पूरा पढ़े ताकि आपको भी पता लग जाए कि क्यों Sensex और Nifty 50 में लगाया हुआ पैसा डूबेगा नहीं ।

What is Sensex and Nifty 50 in Hindi

1) Sensex

Sensex यानि कि (Sensitivity Index) ये Bomaby Stock Exchange का Index है । ये हमें ये बताता है कि Bombay Stock Exchange में टॉप 30 कंपनियाँ कैसा परफॉर्म कर रही है । अगर आप Bombay Stock Exchange के बारे में पढ़ना चाहते है तो आप इस ब्लॉग BSE and NSE को पढ़ सकते हो । Bomaby Stock Exchange में हम कंपनियों के शेयर को खरीदते या बेचते है । BSE में लगभग 5000 से ज्यादा कंपनियाँ Registered है । हमे कैसे पता लगेगा कि BSE कैसा perform कर रही है.।

हम सिर्फ और सिर्फ Sensex को देखेंगे । Sensex हमें ये बताता है कि BSE की टॉप 30 कंपनियाँ कैसा परफॉर्म कर रही है । अगर Sensex अच्छे से ऊपर जा रहा है तो BSE कि Top 30 कंपनियाँ अच्छा Perform कर रही हैं । अगर BSE अच्छा Perform नहीं कर रही तो Sensex Hume नीचे की ओर जाता हुआ दिखेगा ।

Sensex जब शुरू हुआ था तो इसकी कीमत सिर्फ 100 रुपये थी और आज इसकी कीमत तक़रीबन 72,424 रुपए है। नीचे, मैंने आपको दिखाया है कि 1986 में Sensex 561 था, और आज के दिन इसकी कीमत 72,424 रुपए है। इस ब्लॉग को आप पढ़ते समय मूल्य बदल सकता है क्योंकि यह समय के साथ परिस्थितियों में परिवर्तन करता है ।

What is Sensex and Nifty 50 in Hindi
What is Sensex and Nifty 50 in Hindi

अगर आप देखना चाहते कि कौनसी कंपनियाँ Sensex में टॉप 30 में हैं । तो नीचे मैंने कुछ steps बताये है उनको फॉलो करना ।

1) आपको सबसे पहले गूगल को ओपन करना है और सर्च बॉक्स में BSE India लिखना है । BSE India लिखने के बाद आपके सामने bseindia.com करके वेबसाइट आएगी उस पर क्लिक करना है ।

What is Sensex and Nifty 50 in Hindi

2) उसके बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज आ जायेगा । फिर आपको Sensex View पर क्लिक करना है ।

What is Sensex and Nifty 50 in hindi

3) उसके बाद नया पेज ओपन होगा, फिर आप थोड़ा सा निचे करोगे तो आपको कंपनियों की लिस्ट दिख रही होगी । उसके बाद आपको arrow पर क्लिक करना है जैसे कि मैंने निचे तस्वीर में बताया है ।

What is Sensex and Nifty 50 in Hindi

4) क्लिक करने के बाद आपके पास Sensex की टॉप 30 कंपनी की लिस्ट आ जाएगी । जैसे कि निचे तस्वीर में आप देख रहे होंगे की कौनसी कंपनी Sensex के टॉप 30 में आती है ।

What is Sensex and Nifty 50 in hindi

What is Sensex and Nifty 50 in Hindi

2. Nifty 50

Nifty 50 मतलब (National Fifty)Nifty 50 National Stock Exchange का इंडेक्स है । NSE क्या है आप इस लिंक पर क्लिक करके मेरा NSE वाला ब्लॉग पढ़ सकते हो । National Stock Exchange कैसे perform कर रही है ये आप Nifty 50 को देख कर अंदाज़ा लगा सकते हो । Nifty 50 में पूरे भारत देश की टॉप 50 कंपनियाँ आती है । अगर Nifty 50 ऊपर जा रहा है तो NSE यानि कि भारत की टॉप 50 कंपनियाँ अच्छी कर रही हैं ।

जैसे कि आप नीचे तस्वीर में देख ही रहे होंगे कि 1999 में Nifty 50 का प्राइस तक़रीबन 890 रुपये था और आज के दिन Nifty 50 का प्राइस तक़रीबन 21755 रूपए है । जो समय के साथ बदलता रहता है ।

a

अगर आपको ये देखना है कि Nifty 50 में Top कंपनियाँ कोनसी है तो आप नीचे दिए हुए Steps को Follow करके देख सकते हो :-

1) आपको सबसे पहले गूगल को Open करना है और वह पर NSE India लिखना है ।

NSE in hindi

2) आपके सामने NSE इंडिया की वेबसाइट nseindia.com दिख रही होगी उस पर क्लिक करना है । क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open हो जायेगा । उस पेज को थोड़ा नीचे करके View All पर क्लिक करना है । जैसे कि आप नीचे तस्वीर में देख रहे हो ।

3) क्लिक करने के बाद आपको Nifty 50 की Top 50 कंपनियाँ दिख जाएगी ।

अब मैं आपको ये बताऊँगा कि Nifty 50 या Sensex में लगाया हुआ पैसे क्यों नहीं डूबेगा । जैसे कि आपको पता लग ही गया है कि Sensex में 30 कंपनियाँ और Nifty 50 में 50 कंपनियाँ है । अगर इन दोनों में कोई कंपनी अच्छा नहीं कर रही होती तो वह वह कंपनी किसी और कंपनी के साथ बदल दी जाती है । जैसे के मान लो Sensex में एक कंपनी है ABC और वह अच्छा नहीं कर रही उसके शेयर प्राइस में भरी गिरावट आयी है वह कंपनी बंद होने वाली है । तो उसकी जगह पर कोई और कंपनी आ जाएगी और Sensex की टॉप 30 कंपनियों की लिस्ट हमेशा इस तरह बरकार रहेगी ।

a

इस में लगाया हुआ पैसे इसलिए भी नहीं डूबेगा क्योंकि Sensex की 30 कंपनियाँ या Nifty 50 की 50 कंपनियाँ का एक साथ बंद होना बहुत ही मुश्किल है । Sensex या Nifty में कंपनियों का एक साथ बंद होना तभी मुंकिन है जब भारत देश ही डूब रहा हो । निचे मैंने एक तस्वीर दी है जिससे आपको Clear हो जायेगा की कैसे Sensex ने हमे पैसा कमा की ही दिया है। Sensex या Nifty हमेशा ऊपर की तरफ ही गया है । कुछ महीनो के लिए Sensex आपको ऊपर या निचे जाता हुआ जरुर दिखेगा । पर अगर लम्बे समय 10 से 15 साल की बात करो तो आपको Sensex या Nifty 50 हमेशा ऊपर जाता हुआ ही दिखेगा जैसे कि आप नीचे तस्वीर में देख ही रहे होंगे ।

दोस्तों अगर यह ब्लॉग आपको अच्छा लगा तो इस ब्लॉग को लाइक और शेयर करें ताकि ओर लोगों को भी Finance की Knowledge मिल पाए । अगर आप अपनी Financial Knowledge को बढ़ाना चाहते हो तो हमारे ब्लॉग https://roopfin.in/ से जुड़े रहे ।

1660cookie-checkWhat is Sensex and Nifty 50 in Hindi

Leave a Comment