What is Market Capitalization in Hindi

Spread the love

| What is Market Capitalization in Hindi |

हैलो दोस्तों, कैसे हो आप सब ! आज मैं आपको Market Capitalization यानि कि बाज़ार पूंजीकरण के बारे में बताऊँगा । अगर आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको Market Capitalization के बारे में होने जरुरी है । क्योंकि चाहे आप शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करे या इन्वेस्ट करें आपको ये शब्द Market Capitalization बार बार सुनने को मिलेगा । अगर आपको नहीं पता की शेयर मार्किट क्या है तो आप मेरा ये ब्लॉग शेयर मार्किट पढ़ सकते हो ।

तो चलिए, ब्लॉग को शुरू करते है । Market Capitalization दो शब्दों को मिला कर बना है । पहला है Market जिसका मतलब है बाजार है जहाँ हम शेयर्स खरीद या बेच सकते है और दूसरा है Capitalization (पूंजीकरण) यानि कि Value किसी भी कंपनी या बिज़नेस की ।

Market Capitalization को हम Market Cap भी कहते है । Market Capitalization की मदद से हम ये पता लगा सकते है कि कंपनी कैसी है । उसका बाजार में कितना दबदबा है, क्या कंपनी अच्छी है या बुरी ? Market Capitalization से हम किसी कंपनी के शेयर की Value यानि कि शेयर प्राइस पता लगते है ।

What is Market Capitalization in Hindi

अब मैं आपको एक Example से समझाता हूँ । मान लो कि दो कंपनियाँ हैं एक का नाम abc और दूसरी कंपनी का नाम pqr है । अब दोनों के शेयर की कीमत में काफी फर्क है । abc कंपनी के शेयर की कीमत 100 रुपये है और pqr कंपनी का शेयर की कीमत 10 रुपये है । अब बहुत सारे लोग ये सोचते है कि जो 10 रुपये वाली कंपनी pqr है उसकी कीमत सस्ती है तो हम pqr कंपनी का शेयर खरीद लेते है । जैसे ही वह 50 या 100 जायेगा तो हम उन शेयर्स को बेच देंगे ।

दूसरी तरफ abc कंपनी की कीमत 100 रुपये है तो लोग ये सोचते हुए उस कंपनी के शेयर नहीं लेते कि इस कंपनी की कीमत कितनी ही ऊपर जाएगी, 100 से 200 हो जाएगी । पर जो 10 रुपये वाला शेयर pqr कंपनी का वह 100 रुपये जाने में ज्यादा समय नहीं लगाएगा ।

पर मैं आपको बता दूँ कि ये सोचना बिल्कुल ही गलत है । हम किसी कंपनी की आधी अधूरी जानकारी से ये नहीं बता सकते की कंपनी अच्छी है या बुरी । कंपनी का अच्छा होना या बुरा होना काफी हद तक Market Cap पर निर्भर करता है ।

What is Market Capitalization in Hindi

अब मैं आपको एक और उदहारण देता हूँ । मान लो कि दो घर है एक घर की कीमत है 20 लाख रुपये और दूसरे घर की कीमत है 30 लाख रुपये । अब आप सिर्फ पैसे को देख कर ये नहीं बता सकते की 20 लाख वाला घर सस्ता है । इन दोनों घरो में से कौनसा सस्ता है यह आपको बाकी जानकारी से पता लगेगा कि घर का Area कितना है, घर कहाँ पर है आदि । चलो मान लो की दोनों का Area बराबर है बस एक फर्क है जो 20 लाख वाला घर है उसके आस पास सब कुछ है जैसे कि Market, Bus Stand आदि लेकिन वह घर गाँव में है । जो घर 30 लाख वाला है वह घर शहर में है और वह अभी Market, Bus Stand आदि एक साल तक बनना है ।

तो आप बताओ कि कौनसा घर सस्ता है । 30 लाख वाला या 20 लाख वाला । 30 लाख वाला घर सस्ता है क्योंकि एक तो वह शहर में है और दूसरा वह अभी Market बननी है । जैसे ही वहा Market बन गयी तो वह महंगा हो जायेगा । 20 लाख वाला ज्यादा मेहंगा नहीं होगा क्योंकि वहा Market बनी हुई है और वह घर गाँव में है ।

What is Market Capitalization in Hindi

यही बात शेयर पर भी लागु होती है । किसी कंपनी के शेयर का महंगा या सस्ता होना काफी हद तक Market Cap पर निर्भर होता है । अब हम अपने ऊपर वाले उदहारण पर आते है । मैंने आपको एक Table बना कर दिखाया है जिससे आपको पता लग जायेगा कि कौनसा शेयर महंगा है या सस्ता ।

Company NameShare PriceNo. of SharesMarket Capitalization
(Market Cap = Share Price x No. of Share)
ABC10010,00,0001,00,00,000
PQR1010,0001,00,000

अब आप ऊपर वाला टेबल देख कर बताओ कि किस कंपनी का शेयर प्राइस ज्यादा है और ये भी बताओ की कौनसा कंपनी अच्छी है या बुरी । ABC कंपनी अच्छी है उसकी Market Cap यानि कि उसके पास पैसे ज्यादा है क्योंकि ABC कंपनी के पास 1 करोड़ रुपय है । ABC कंपनी की शेयर की कीमत भी कम है क्योंकि आपको एक अच्छी कंपनी जिसकी Value 1 करोड़ है उसका शेयर 100 रुपय में मिल रहा है । दूसरी ओर PQR कंपनी कि Market Cap ABC कंपनी कि तुलना में बहुत ही कम है ।

What is Market Capitalization in Hindi

इसी Market Capitalization की मदद से ही Sensex या Nifty 50 में कंपनियों की Ranking होती है । कौनसा कंपनी Sensex या Nifty 50 में पहले नंबर पर आएगी ये Market Cap ही तय करता है । अगर आपको नहीं पता कि Sensex या Nifty 50 क्या है तो आप मेरा Sensex या Nifty 50 वाला ब्लॉग Sensex and Nifty 50 पढ़ सकते हो ।

1790cookie-checkWhat is Market Capitalization in Hindi

Leave a Comment