What is BSE and NSE in Hindi

Spread the love

| What is BSE and NSE in Hindi | दोस्तों, आज हम Bombay Stock Exchange और National Stock Exchange के बारे में पढ़ेंगे। पर इस विषय को शुरू करने से पहले, स्टॉक मार्किट क्या है जानने के लिए पिछले ब्लॉग को पढ़िए जिसमें मैंने बहुत आसान शब्दों में ये बताया है कि स्टॉक मार्किट क्या है । इस लिंक पर Stock Market क्लिक करके आप वह ब्लॉग पढ़ सकते हो ।

What is NSE and BSE in Hindi

1) National Stock Exchange (NSE)

NSE यानि कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है । इस स्टॉक एक्सचेंज, की शुरुआत 1992 में बॉम्बे में हुई थी । जैसे कि नाम से ही पता चलता है की यहाँ पर शेयर्स या स्टॉक्स की खरीदारी होती है । यहाँ पर लोग अपने शेयर्स को खरीदते या बेचते हैं ।

पहले के ज़माने में जब किसी को शेयर खरीदने या बेचने होते थे, तब वह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज कि बिल्डिंग में इकटठा हो कर स्टॉक्स को पेपर के रूप में बेचा या ख़रीदा करते थे। इसी की कमी को पूरा करने के लिए इस एक्सचेंज यानि की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत हुई । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) भारत में सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज (Electronic Exchange) ले कर आया था ।

What is BSE and NSE in Hindi

इस एक्सचेंज के जरिये साल 2000 के बाद लोग इंटरनेट के जरिये घर बैठे बैठे शेयर को खरीद या बेच सकते थे और अपने शेयर को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सेव भी कर सकते थे । इस एक्सचेंज के आने के बाद अब लोगों को किसी बिल्डिंग में इकटठा होने की जरुरत नहीं थी और न ही कोई शेयर वाला कागज़ रखने की जरुरत थी ।

NSE में लगभग 2113 कंपनियाँ रजिस्टर्ड है। ऐसे में कंपनियाँ कैसे परफॉर्म कर रही है इसको पता करने करने के लिए Nifty 50 बनाया है । Nifty 50 हमें ये बताता है कि NSE में टॉप की 50 कंपनियाँ क्या कर रही है । अगर Nifty-50 अच्छा कर रही है तो इसका मतलब है कि NSE की टॉप 50 कंपनियाँ अच्छा कर रही है ।

What is BSE and NSE in Hindi

What is BSE and NSE in Hindi

जैसे कि आप ऊपर तस्वीर में देखा होगा कि एक साल में Nifty-50 कितना ऊपर और नीचे गया है । हमें ये तस्वीर बता रही है कि पिछले एक साल में Nifty-50 में टॉप की 50 कंपनियाँ कैसा कर रही है ?

What is BSE

2) Bombay Stock Exchange (BSE)

BSE यानि की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत और एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है । इस स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत 1875 में बॉम्बे में हुई थी । इसका सबसे पहला नाम नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन था ।

इस एक्सचेंज में भी शेयर या स्टॉक की खरीदारी होती है । लोग इस एक्सचेंज के जरिये अपने स्टॉक्स खरीदते या बेचते है । 1995 से पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के जरिये लोग एक जगह इकटठा हो कर शेयर ख़रीदा या बेचा करते थे । जब लोगो को शेयर खरीदने होते थे तब लोग BSE कि बिल्डिंग में इकठा हो कर ब्रोकर यानि कि दलाल को पैसे दे कर उनसे कागज के रूप में शेयर ले लेते थे । कागज में ही सब कुछ लिखा होता था कि किस आदमी ने कितने शेयर लिए हैं और कितने के लिए हैं । जब लोगों को अपने शेयर बेचने होते थे तो वह दलाल को अपना वह शेयर वह कागज दे देते थे जिसके बदले में दलाल उन्हें पैसे दे देता था । इस सब काम में काफी समय बर्बाद हो जाता था ।

What is BSE and NSE in Hindi

लेकिन 1995 के बाद BSE भी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की तरफ आ गया । अब लोग इंटरनेट के जरिये अपने घर बैठे हुए शेयर को खरीद या बेच सकते थे ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में तक़रीबन 5300 कंपनियाँ रजिस्टर्ड है । अगर आपको पता करना है कि BSE कैसे परफॉर्म कर रही है तो आप Sensex को देख कर पता लगा सकते हो । Sensex हमें BSE की टॉप 30 कंपनियों के बारे में बताता है ।

What is BSE and NSE in Hindi

जैसे कि अपने ऊपर तस्वीर में देखा कि एक साल Sensex कितना ऊपर और नीचे गया है । हमें ये तस्वीर बता रही है कि पिछले एक साल में Sensex में टॉप की 30 कंपनियाँ क्या कर रही हैं ?

दोस्तों अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो आप इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक कीजिए । अगर आप शेयर मार्किट के बारे में जानना या इन्वेस्टिंग के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट या ब्लॉग | roopfin.in | से जुड़े रहे ।

1610cookie-checkWhat is BSE and NSE in Hindi

Leave a Comment